इस साल समय पर आयेगा मॉनसून मध्य में होगी भारी बारिश, जानें बिहार-झारखंड में क्‍या रहेगी स्थिति

नयी दिल्ली : किसानों के लिए इस बार मॉनसून खुशियों की सौगात लेकर आयेगा. मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, इस साल दक्षिण पश्चिम मॉनसून न सिर्फ समय पर आयेगा, बल्कि देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य बारिश का भी अनुमान है. एजेंसी की ओर बुधवार को जारी रिपोर्ट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2018 7:45 AM
नयी दिल्ली : किसानों के लिए इस बार मॉनसून खुशियों की सौगात लेकर आयेगा. मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, इस साल दक्षिण पश्चिम मॉनसून न सिर्फ समय पर आयेगा, बल्कि देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य बारिश का भी अनुमान है.
एजेंसी की ओर बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि इस साल सूखे की आशंका नहीं के बराबर है. देश में जून-सितंबर के बीच 100% मॉनसून का अनुमान है. वहीं, सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना 20 फीसदी है. ऐेसे में यह साल किसानों और देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी साबित हो सकती है.
एेसा अनुमान क्यों
मीडिया रिपोर्ट मेंं मौसम विभाग के हवाले से कहा था कि प्रशांत महासागर में विषुवत रेखा के पास समुद्र के तापमान में कमी बनी हुई है. यह तापमान -5 डिग्री से कम है. जून तक इसमें परिवर्तन हाेगा. यहां पर समुद्र सतह ठंडी होने से लॉ नीना प्रभाव पैदा होता है, जिससे विषुवत रेखा के आस-पास चलने वाली हवाएं ट्रेंड विंड के दबाव में तेजी से आती हैं, जो अच्छे मॉनसून का प्रतीक है.
बिहार-झारखंड में सामान्य, मध्य भारत में भारी बारिश
देश के पूर्वी हिस्से बिहार, झारखंड व बंगाल में सामान्य बारिश की उम्मीद है. हालांकि पूर्वी यूपी,उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश, कश्मीर में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है.
मध्य में भारी बारिश
मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक, इंदौर, जबलपुर, रायपुर और आस-पास के क्षेत्रों में भारी बारिश की उम्मीद है. वहीं, अहमदाबाद, राजकोट और सूरत जैसे शहरों में सामान्य बारिश हो सकती है.
दक्षिण में कम बारिश
बेंगलुरु,चेन्नई, तिरुवनन्तपुरम, कोन्नूर, कोझिकोड, हैदराबाद, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम में इस बार मानसून सामान्य या सामान्य से कुछ कम बारिश हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version