पटना : एनपीए में बदलाव को ले रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक से मिला बैंक संघ
पटना : बैंकों में लगातार बढ़े एनपीए को लेकर आॅल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन का एक प्रतिनिधि मंडल रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक (बिहार- झारखंड) एनपी तोपनो से मिले. कन्फेडरेशन महासचिव अजीत मिश्रा ने बताया कि निदेशक को एनपीए के वर्तमान प्रावधान में कुछ बदलाव लाने के संबंध में एक पत्र सौंपा. ताकि बैंकों पर […]
पटना : बैंकों में लगातार बढ़े एनपीए को लेकर आॅल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन का एक प्रतिनिधि मंडल रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक (बिहार- झारखंड) एनपी तोपनो से मिले. कन्फेडरेशन महासचिव अजीत मिश्रा ने बताया कि निदेशक को एनपीए के वर्तमान प्रावधान में कुछ बदलाव लाने के संबंध में एक पत्र सौंपा. ताकि बैंकों पर एनपीए का दवाब कम हो. लॉग टर्म प्रोजेक्ट में अधिक समय मिलने का भी प्रस्ताव दिया. रिजर्व बैंक के निदेशक ने इस मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया.