ट्रेन से झटका खाकर गिरे युवक की मौत

नवादा: कान में मोबाइल का इयरफोन लगाये रेल पटरी के पास चल रहे एक युवक की आज ट्रेन के झटके से छिटक कर दूर गिर जाने से मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक का नाम प्रभात कुमार उर्फ छोटू (16) है और वह नगर थाना अंतर्गत मालगोदाम मुहल्ला का निवासी है. प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

नवादा: कान में मोबाइल का इयरफोन लगाये रेल पटरी के पास चल रहे एक युवक की आज ट्रेन के झटके से छिटक कर दूर गिर जाने से मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक का नाम प्रभात कुमार उर्फ छोटू (16) है और वह नगर थाना अंतर्गत मालगोदाम मुहल्ला का निवासी है.

प्रभात क्यूल-गया रेलखंड के नवादा स्टेशन के आउटर सिगनल के समीप रेल पटरी के किनारे जा रहा था तभी पीछे से अचानक पहुंची डाउन हावडा-गया एक्सप्रेस ट्रेन से झटका लगने पर वह दूर जा गिरा और उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना के समय प्रभात कान में मोबाइल का ईयरफोन लगाए हुए था जिससे वह पीछे से आ रही ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाया.

Next Article

Exit mobile version