नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने आज कहा कि उन्हेंएनडीए सांसदों द्वारा बजट सत्र के दूसरे हिस्से के दौरान 23 दिनों का वेतन नहीं लेने के फैसले की जानकारी नहीं है. बजट सत्र के दूसरे हिस्से के दौरान विभिन्न दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण अब तक सदन की कार्यवाही नहीं चल पायी है. संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कल घोषणा की थी कि राजग के सभी घटक दलों के सांसद इस अवधि का वेतन नहीं लेंगे.
मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री कुशवाहा ने संवाददाताओं से कहा, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. मैं इसके बारे में नहीं जानता हूं.उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी राजग की घटक दल है और लोकसभा में उसके तीन सदस्य है.