बिहार : नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार व सांप्रदायिकता बर्दाश्त नहीं : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार ने अपने जीवन में न तो भ्रष्टाचार से समझौता किया और नहीं सांप्रदायिकता को बर्दाश्त करते हैं. बिहार में कानून का राज कायम रहे, इससे किसी से किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया. समाज में हर तरह के लोग होते […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार ने अपने जीवन में न तो भ्रष्टाचार से समझौता किया और नहीं सांप्रदायिकता को बर्दाश्त करते हैं. बिहार में कानून का राज कायम रहे, इससे किसी से किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया. समाज में हर तरह के लोग होते हैं जो तनाव पैदा करना चाहते हैं.
बिहार सरकार इसके लिए कटिबद्ध हैं कि समाज में शांति रहे, सद्भावना रहे, प्रेम का वातावरण रहे. सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के रास्ते में जो सामने आता है, बचता नहीं, अंदर जाता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आदर्शों को लेकर किसी चीज से कोई समझौता नहीं किया है.
जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि सांप्रदायिकता को लेकर मुख्यमंत्री का स्पष्ट संदेश है कि कोई क्राइम को बढ़ावा देना चाहे तो उसे बर्दाश्त नहीं करना है चाहे वो कोई भी ओहदेदार हो. शराबबंदी के दो साल हो गये.
बिहार का प्रमुख विपक्षी दल शराबबंदी लागू करने के राज्य सरकार के निर्णय के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार कर रहा है. विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार विधानसभा में शराबबंदी को लेकर संकल्प लिया.
राजद ने तो शराबबंदी के खिलाफ बनने वाली मानव शृंखला में हिस्सा भी लिया था. आज क्या हो गया? जब बिहार में शराबबंदी सफल हो गयी है तो जलन क्यों होने लगी है. यह शराबबंदी की जलन नहीं है बल्कि सत्ता से बेदखल होने की तड़प है जो जिंदगी भर तड़पायेगी.