बिहार : झारखंड की लड़कियों को झांसा देकर होटल में कराता था धंधा, तीन लोग गिरफ्तार

पटना : पटना नगर निगम में नौकरी दिलाने का झांसा देकर झारखंड से लड़कियों को बुलाने और फिर होटल में धंधा कराने वाले सुनील कुमार सुमन को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सुनील के साथ पश्चिम बंगाल का रहने वाला अमर मंडल और मधुबनी का रहने वाला रुपेश कुमार भी पकड़ा गया है. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2018 5:27 AM
पटना : पटना नगर निगम में नौकरी दिलाने का झांसा देकर झारखंड से लड़कियों को बुलाने और फिर होटल में धंधा कराने वाले सुनील कुमार सुमन को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सुनील के साथ पश्चिम बंगाल का रहने वाला अमर मंडल और मधुबनी का रहने वाला रुपेश कुमार भी पकड़ा गया है.
यह सभी न्यू मार्केट के श्याम होटल में रंगरेलिया मना रहे थे. पुलिस ने संचालिका समेत तीन लड़कियों को होटल से मुक्त कराया है. पकड़ी गयी लड़कियां झारखंड के दुमका जिले की हैं. पुलिस ने होटल के कमरे से कंडोम के पांच पैकेट, उत्तेजक दवाएं, दो पैकेट शिलाजीत, सिगरेट, मोबाइल फोन पांच हजार रुपये कैश बरामद किया है.
सुनील ने मास्टर के नाम पर बना रखी है पहचान : सुपौल जिले के सखुआ मनुराहा का रहने वाला सुनील कुमार सुमन खुद की पहचान एक मास्टर के रूप में बना चुका है. वह अपना परिचय यही देता है कि वह मास्टर है, लेकिन कहां मास्टर है यह कोई नहीं जानता.
पुलिस की छानबीन और सेक्स रैकेट के साथ पकड़े जाने के बाद हकीकत की बात करें तो सुनील किसी स्कूल में नहीं बल्कि इस घिनौने खेल का मास्टर है.
उसके इस खेल में झारखंड की रहने वाले महिला दोस्त भी शामिल है, जो सेक्स रैकेट चलवाती है. दोनों ने मिलकर एक साजिश रची और झारखंड के पिछड़े इलाके में रहने वाली लड़कियों को टारगेट किया.
सेक्स रैकेट की संचालिक लड़की के घरवालों को बताती थी कि पटना में रहने वाले एक मास्टर जी हैं जो उसके परिचित हैं और उनके माध्यम से नगर निगम में नौकरी लगवा देंगे. झांसे में लेकर लड़कियों को पटना लाया जाता था और होटल श्याम में धंधा करवाती थी. इसकी जानकारी होटल मालिक ने पुलिस को दी.

Next Article

Exit mobile version