Advertisement
पटना : मजदूरों और पुलिस के बीच झड़प, किया पथराव, मची भगदड़
बाढ़ : एनटीपीसी परियोजना गेट पर गुरुवार की सुबह मजदूरों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हो गयी. इसके बाद कुछ मजदूरों की सुरक्षाकर्मियों ने पिटाई कर दी, जिससे भड़के मजदूरों ने गेट के सामने रोड़ेबाजी कर दी. इसके बाद भगदड़ मच गयी. मजदूर नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये. […]
बाढ़ : एनटीपीसी परियोजना गेट पर गुरुवार की सुबह मजदूरों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हो गयी. इसके बाद कुछ मजदूरों की सुरक्षाकर्मियों ने पिटाई कर दी, जिससे भड़के मजदूरों ने गेट के सामने रोड़ेबाजी कर दी.
इसके बाद भगदड़ मच गयी. मजदूर नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये. जानकारी के अनुसार विभिन्न निजी कंपनियों के मजदूर सुबह में साइट पर जाने के लिए गेट के पास पहुंचे.
इस दौरान गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ उनकी बकझक हुई. इसके बाद स्थानीय पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया. मजदूरों के विरोध करने पर बात बढ़ गयी. सुरक्षाकर्मियों ने जब कुछ मजदूरों को गेट के सामने खदेड़ कर पिटाई कर दी. तब मजदूरों ने गेट पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद गेट से मजदूरों और अधिकारियों की आवाजाही रोक दी गयी.
छह घंटे तक गेट पर आवागमन रहा ठप
करीब 6 घंटे तक गेट पर आवागमन ठप रहा. बाद में एएसपी मनोज तिवारी सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मजदूर संगठन का आरोप है कि 23 मार्च को एनटीपीसी प्रबंधन लिखित मांग पत्र दिया गया था.
वहीं ,मजदूरों से अवैध वसूली किये जाने और कंपनियों की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई नहीं किये जाने से शोषण हो रहा है. मामले को लेकर एनटीपीसी अधिकारी स्थानीय पुलिस और मजदूर संगठनों के बीच त्रिस्तरीय वार्ता आयोजित की गयी. मजदूर नेता राजू प्रसाद ने बताया कि वार्ता के बाद सभी मजदूर काम पर लौट गये हैं.
वहीं , एनटीपीसी के प्रबंधक जनसंपर्क विश्वनाथ चंदन ने बताया कि मजदूरों द्वारा की गयी मांगों के संबंध में उचित कार्रवाई की जा रही है.
इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. निजी कंपनी के ठेका मजदूरों को हर हाल में श्रम विभाग द्वारा तय हित लाभों को दिया जायेगा. मामले को गंभीरता से लिया गया है. उधर, एनटीपीसी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर इस मामले में जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement