पटना : मरीज को नहीं मिला डायलिसिस, मौत

पीएमसीएच : मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा मरीज के परिजनों ने लगाया आरोप, समय पर नहीं हुआ डायलिसिस पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक महिला मरीज की मौत हो गयी. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2018 6:35 AM
पीएमसीएच : मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
मरीज के परिजनों ने लगाया आरोप, समय पर नहीं हुआ डायलिसिस
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक महिला मरीज की मौत हो गयी. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे लोगों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
बढ़ते हंगामे के बाद सुरक्षा कर्मी जुट गये तो मामला शांत हुआ. मिली जानकारी के अनुसार पीएमसीएच के टाटा वार्ड में किडनी बीमारी से जूझ रही पटना के चौधरी टोला की रहने वाली चंद्रावती देवी को भर्ती कराया गया था.
पिछले कुछ दिनों से चंद्रावती का इलाज पीएमसीएच के टाटा वार्ड में ही चल रहा था. गुरुवार को उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी, डॉक्टरों ने डायलिसिस कराने को बोला लेकिन समय पर डायलिसिस नहीं मिल पाया. अंत में मरीज की मौत हो गयी.
नहीं था डायलिसिस करने वाला स्टाफ
परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि डायलिसिस यूनिट में जब वह अपने मरीज को लेकर गये तो वहां कोई भी स्टाफ मौके पर मौजूद नहीं था. नतीजा डायलिसिस नहीं हो पाया. ऐसे में कुछ देर बाद ही मरीज की मौत हो गयी
.
इसको देखते हुए परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा किया. वहीं पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ दीपक टंडन ने कहा कि मरीज की हालत पहले से ही काफी खराब थी, उसे रेफर करके पीएमसीएच गंभीर हालत में लाया गया था. हालांकि अगर स्टॉफ डायलिसिस मशीन के पास नहीं था इस मामले की पड़ताल की जायेगी, अगर मामला सही पाया गया तो नियमानुसार कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version