जेल में शहाबुद्दीन के पास मोबाइल बरामद

सीवान: बिहार के महाराजगंज संसदीय सीट के लिए कल होने वाले उपचुनाव से पहले सीवान जेल में की गयी छापेमारी के दौरान आज जेल में बंद राजद के पूर्व बाहुबलि सांसद मो शहाबुद्दीन के पास से एक मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड सहित कुल दो मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद किये गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

सीवान: बिहार के महाराजगंज संसदीय सीट के लिए कल होने वाले उपचुनाव से पहले सीवान जेल में की गयी छापेमारी के दौरान आज जेल में बंद राजद के पूर्व बाहुबलि सांसद मो शहाबुद्दीन के पास से एक मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड सहित कुल दो मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद किये गये.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीवान जेल के भीतर आज की गयी छापेमारी के दौरान मो शहाबुद्दीन के सेल से दो मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड तथा जेल के एक अन्य वार्ड से एक मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड बरामद किया गया है. शहाबुद्दीन अपहरण एवं हत्या के एक मामले में उक्त जेल में बंद हैं. उल्लेखनीय है कि अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में जेल से लोगों को धमकी दिए जाने पर पिछले दो दिनों से सीवान जेल में छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version