Loading election data...

बिहार : नीतीश-मोदी की मौजूदगी में बेटे को सेहरे में देखेंगे लालू-राबड़ी, घर में आठवीं बार बजेगी शहनाई

II अनुज शर्मा II पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के यहां आठवीं बार शहनाई बजेगी. अभी तक उनके यहां से डोली उठी है. यह पहला मौका होगा जब डाेली आयेगी. सात बेटियों को उनकी ससुराल विदा कर चुकीं मां राबड़ी देवी अब ऐश्वर्या राय को परिछन कर अपने आंगन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2018 8:00 AM
II अनुज शर्मा II
पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के यहां आठवीं बार शहनाई बजेगी. अभी तक उनके यहां से डोली उठी है. यह पहला मौका होगा जब डाेली आयेगी. सात बेटियों को उनकी ससुराल विदा कर चुकीं मां राबड़ी देवी अब ऐश्वर्या राय को परिछन कर अपने आंगन में उतारेंगी.
विवाह को लेकर कभी पूरे देश में सुर्खियों में रहे पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद-राबड़ी देवी के बड़े बेटे एवं बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव 12 मई को दाम्पत्य जीवन में बंध जायेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती एवं राजद नेता पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बड़ी बेटी ऐश्वर्या राय के साथ सात फेरे लेेंगे. 18 अप्रैल को होटल मौर्या में सगाई होगी. इसकी राजनैतिक जगत में भी चर्चा है. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐश्वर्या राय खुद राबड़ी देवी की पसंद हैं. ऐश्वर्या राय के रूप में संस्कारी बहू की खोज जैसे ही पूरी हुई, पूर्व सीएम ने चंद्रिका राय से बेटी मांगने में कोई देरी नहीं की.
तेज प्रताप यादव खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहते हैं कि विवाह परिवार की परंपरा के अनुसार हो रहा है. शादी माता-पिता ही तय किये हैं. उनकी मर्जी ही मेरी मर्जी है. तेज प्रताप ने बताया कि मेरी शादी की सभी को चिंता थी. अब वह बारात में चलने की तैयारी करें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी को भी वह निमंत्रण देंगे. पूरी उम्मीद है वह भी आर्शीवाद देने आयेंगे.
चारा घोटाला में सजा काट रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद बीमारी के चलते एम्स में भर्ती हैं. सूत्रों का कहना है कि अदालत ने उनके प्रति दया दिखायी तो लालू अपने बेटे की शादी में जरूर शामिल होंगे. उनका परिवार वकीलों के संपर्क में है, ताकि शादी से पहले लालू यादव को पेरोल मिल जाये.
रिश्ते में तो दामाद लगते हैं लेकिन बेटों से कम नहीं : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का रिश्ता तय होने के बाद लालू प्रसाद के दामाद भी विवाह की तैयारी में जुट गये हैं.
लालू यादव की सबसे छोटी बेटी , मुलायम सिंह परिवार की बहू राजलक्ष्मी यादव के पति एवं मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप सिंह यादव ने प्रभात खबर को बताया कि सुख दुख में हम सभी उनके साथ हैं. सास (राबड़ी देवी) – ससुर (लालू प्रसाद ) का हम दामादों के प्रति जो प्यार है वह बेटों से कमतर नहीं है.राबड़ी देवी ने हमको सदा बेटे की तरह ही स्नेह दिया हैं मेरे लिये वह मां की तरह हैं. साले साहब का विवाह है तो बहनोई होने के नाते हम लोगों का भी दायित्व है. एश्वर्य राय की मां पूर्णिमा राय पटना विमेंस कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. उनका कहना है कि शादी बिना दान दहेज के हो रही है.
दूल्हा
दूल्हा – तेज प्रताप यादव
शिक्षा – इंटर
परिवार : तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं. वैशाली के महुआ से विधायक हैं. पिता लालू प्रसाद बिहार के मुख्यमंत्री और देश के केंद्रीय मंत्री रहे हैं . मां राबड़ी देवी भी पूर्व मुख्यमंत्री हैं. सात बहनें हैं, सभी की शादी हो चुकी है. छोटे भाई तेजस्वी यादव बिहार में नेता प्रतिपक्ष हैं.
दुल्हन
दुल्हन : ऐश्वर्या राय
प्राथमिक शिक्षा: नॉट्रेडम एकेडमी पटना
उच्च शिक्षा : एमबीए, दिल्ली
परिवार : एेश्वर्या के दादा दारोगा प्रसाद राय बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं. पिता चंद्रिका राय बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे हैं. वर्तमान में परसा से विधायक हैं. ऐश्वर्या की छोटी बहन आयुषी राय इंजीनियर हैं. भाई अपूर्व राय वकालत की शिक्षा ले रहे हैं.
नीतीश-मोदी की मौजूदगी में बेटे को सेहरे में देखेंगे लालू
लालू प्रसाद पेरोल पर छूटकर तेज प्रताप यादव के विवाह में शामिल हो सकते हैं. लालू प्रसाद के होने वाले समधी एवं ऐश्वर्या राय के पिता चन्द्रिका राय की मानें तो लालू प्रसाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशील मोदी की मौजूदगी में बेटे तेज प्रताप यादव के सिर पर सेहरा सजते देखेंगे.
शादी को लेकर चंद्रिका राय का कहना है कि हम शादी सादे समारोह से करेंगे लेकिन लालू जी का बड़ा और पुराना राजनीतिक परिवार है. निश्चित रूप से बड़ी संख्या में लोग आयेंगे. हम नीतीश कुमार और मोदी जी को भी आमंत्रित करेंगे. शादी की बात है राजनीत की थोड़े ही बात है. लालू जी पेरोल पर बाहर आयेंगे और बेटे के सिर पर सेहरा सजता देखेंगे.
तेज प्रताप ने दिल्ली में लिया पिता का आशीर्वाद
समारोह के लिए सज रहा होटल मौर्या
तेज प्रताप यादव की रिंग सेरेमनी 18 अप्रैल को होटल मौर्या में प्रस्तावित है. इस चर्चित वैवाहिक समारोह की तैयारियों को लेकर होटल प्रबंधन ने पूरी ताकत लगा दी है. वर-वधू पक्ष की सलाह पर साज-सज्जा की जा रही है. तेज प्रताप जिस स्थान पर अपनी होने वाली जीवन संगनी ऐश्वर्या राय को अंगूठी पहनाएंगे उसका एश्वर्य आने वाले हर खास के मन मस्तिष्क में छा जायेगा. स्टेज में कौन -कौन से फूल होंगे.
बुके कैसे होंगे इसके लिये होटल प्रबंधन एक्सपर्ट की राय ले रहा है. अपने सबसे बेहतरीन वेटरों को वीवीआईपी को ट्रीट करने की ट्रेनिंग तक दिलायी जा रही है. पार्किंग-सुरक्षा इंतजाम पर भी माथा पच्ची की जा रही है. होटल मौर्या प्रबंधन चुप्पी साधकर नव जोड़े तेजप्रताप यादव-ऐश्वर्या राय की सगाई को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता.
बेटी और दामाद का संक्षिप्त परिचय

मीसा भारती और शैलेश
मीसा भारती की शादी बिहटा निवासी शैलेश कुमार यादव के साथ काफी धूम-धाम से सीएम आवास पटना से हुई. शादी के सयम शैलेश इनफोसिस में कंप्यूटर इंजीनियर थे.
रोहणी और समरेश
लालू राबड़ी की दूसरी बेटी रोहणी हैं. इनकी शादी समरेस यादव से हुई थी, जो यूएसए में कंप्यूटर इंजीनियर हैं. रोहणी ने एमबीबीएस किया हैं. लेकिन डॉक्टर की प्रैक्टिस कभी नहीं की.
चंदा यादव और विक्रम
लालू प्रसाद ने अपनी तीसरी बेटी चंदा यादव की शादी एयर इंडिया के पायलट विक्रम सिंह से दिल्ली से की थी. लालू उस समय केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री थे.
रागिनी और राहुल
चौथी बेटी रागिनी यादव की शादी गाजियाबाद निवासी राहुल से हुई है. राहुल का राजनैतिक परिवार है. उनके पिता जितेंद्र यादव समाजवादी पार्टी के विधायक रहे हैं.
हेमा और विनीत
हेमा यादव की शादी मार्च 2012 में विनीत यादव से हुई. उस समय लालू यादव केंद्र में कैबिनेट मंत्री थे. विनीत की भी हरियाणा में राजनीतिक विरासत है.
राजलक्ष्मी और तेज प्रताप
लालू यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी यादव की शादी यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप सिंह यादव से हुई है. वह मैनपुरी से एसपी के सांसद हैं.

Next Article

Exit mobile version