10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी ने किसके लिए कहा -आप गलतियां नहीं मस्तियां करते हैं, 4 साल में…

पटना : राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार बिहार सरकार पर हमला बोल रहे हैं. हाल के दिनों में तेजस्वी अपने ट्वीट के जरिये सरकार के इकबाल पर सवालिया निशान खड़े करते रहते हैं. शनिवार को अपने ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है कि लोग अक्सर कहते है मैं किसी को […]

पटना : राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार बिहार सरकार पर हमला बोल रहे हैं. हाल के दिनों में तेजस्वी अपने ट्वीट के जरिये सरकार के इकबाल पर सवालिया निशान खड़े करते रहते हैं. शनिवार को अपने ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है कि लोग अक्सर कहते है मैं किसी को बनाकर गलतियाँ करता हूं. उन्होंने आगे लिखा है कि श्री नीतीश कुमार जी, आप गलतियां नहीं मस्तियां करते है. 4 साल में 4 सरकार गलती नहीं जनता संग मस्ती वास्ते बनती है. तेजस्वी ने लिखा है कि बार-बार जनादेश का कत्ल करने को कोई अपनी उपलब्धि बताता है, तो उस व्यक्ति पर भगवान रहम करें.

तेजस्वी ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा है कि जिसकी खुद की हस्ती अकेले दम पर सरकार बनाने की नहीं. जो खुद दूसरों की गलतियों से बार-बार मुख्यमंत्री बनता हो वह दूसरों को क्या बनायेगा और क्या गलती करेगा? तेजस्वी ने कहा है कि अपनी बेचारगी और लाचारगी छिपाने के लिए क्या-क्या नहीं बोलना पड़ता, किस-किसकी आड़ नहीं लेनी पड़ती! इंडीड, हाउ पुअर? इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने एक और आरोप लगाते हुए कहा है कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि नीतीश सरकार तो नागपुर से कंट्रोल हो रही है. नीतीश पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जिस दिन से बीजेपी के साथ गए हैं उनके हाथ में कुछ नहीं रहा है.

तेजस्वी के आरोपों पर पलटवार करते हुए जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कड़ा जवाब देते हुए तेजस्वी से कहा कि तेजस्वी पहले नीतीश का मुकाबला कर लें फिर किसी और की बात होगी. जदयू प्रवक्ता ने कहा मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश पर कोई ताकत कभी हावी नहीं हो सकती. जो नीतीश से लड़ने आता है उसकी आधी ताकत खुद ही नीतीश के पास चली आती है, तो ऐसे में तेजस्वी सोच लें.

जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने करारा जवाब देते हुए तेजस्वी से पूछा कि पहले वे अपने पिता लालू से पूछें कि क्या उनके पिता कभी नीतीश पर हावी हो पाये थे क्या? इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी को अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने और नागपुर और पटना के बीच की दूरी के बारे में पता लगाने की भी सलाह दे डाली.

यह भी पढ़ें-
लालू के लिए अब कविता लिखने लगे बेटे तेजस्वी यादव, कहा- शेर अब दहाड़ेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें