पटना : राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार बिहार सरकार पर हमला बोल रहे हैं. हाल के दिनों में तेजस्वी अपने ट्वीट के जरिये सरकार के इकबाल पर सवालिया निशान खड़े करते रहते हैं. शनिवार को अपने ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है कि लोग अक्सर कहते है मैं किसी को बनाकर गलतियाँ करता हूं. उन्होंने आगे लिखा है कि श्री नीतीश कुमार जी, आप गलतियां नहीं मस्तियां करते है. 4 साल में 4 सरकार गलती नहीं जनता संग मस्ती वास्ते बनती है. तेजस्वी ने लिखा है कि बार-बार जनादेश का कत्ल करने को कोई अपनी उपलब्धि बताता है, तो उस व्यक्ति पर भगवान रहम करें.
लोग अक्सर कहते है मैं किसी को बनाकर ग़लतियाँ करता हूँ:- श्री नीतीश कुमार जी
आप ग़लतियाँ नहीं ‘मस्तियाँ’ करते है। 4 साल में 4 सरकार ग़लती नहीं जनता संग मस्ती वास्ते बनती है।
बार-बार ‘जनादेश का क़त्ल’ करने को कोई अपनी उपलब्धि बताता है तो उस व्यक्ति पर भगवान रहम करें।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 7, 2018
तेजस्वी ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा है कि जिसकी खुद की हस्ती अकेले दम पर सरकार बनाने की नहीं. जो खुद दूसरों की गलतियों से बार-बार मुख्यमंत्री बनता हो वह दूसरों को क्या बनायेगा और क्या गलती करेगा? तेजस्वी ने कहा है कि अपनी बेचारगी और लाचारगी छिपाने के लिए क्या-क्या नहीं बोलना पड़ता, किस-किसकी आड़ नहीं लेनी पड़ती! इंडीड, हाउ पुअर? इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने एक और आरोप लगाते हुए कहा है कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि नीतीश सरकार तो नागपुर से कंट्रोल हो रही है. नीतीश पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जिस दिन से बीजेपी के साथ गए हैं उनके हाथ में कुछ नहीं रहा है.
जिसकी ख़ुद की हस्ती अकेले दम पर सरकार बनाने की नहीं। जो ख़ुद दूसरों की ग़लतियों से बार-बार मुख्यमंत्री बनता हो वह दूसरों को क्या बनायेगा और क्या ग़लती करेगा?
अपनी बेचारगी और लाचारगी छिपाने के लिए क्या-क्या नहीं बोलना पड़ता, किस-किसकी आड़ नहीं लेनी पड़ती!
इंडीड, हाउ पुअर?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 7, 2018
तेजस्वी के आरोपों पर पलटवार करते हुए जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कड़ा जवाब देते हुए तेजस्वी से कहा कि तेजस्वी पहले नीतीश का मुकाबला कर लें फिर किसी और की बात होगी. जदयू प्रवक्ता ने कहा मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश पर कोई ताकत कभी हावी नहीं हो सकती. जो नीतीश से लड़ने आता है उसकी आधी ताकत खुद ही नीतीश के पास चली आती है, तो ऐसे में तेजस्वी सोच लें.
समाजवादी लबादा ओढ़कर समाज के ताने बाने को बिगाड़ने का काम नीतीश कुमार कर रहे है। अब तो उनको गेरुआ वस्त्र धारण कर लेना चाहिए। जब उनका मन संघी हो गया है तो तन भी संघी हो जाना चाहिए। pic.twitter.com/P31WbZzgYE
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 6, 2018
जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने करारा जवाब देते हुए तेजस्वी से पूछा कि पहले वे अपने पिता लालू से पूछें कि क्या उनके पिता कभी नीतीश पर हावी हो पाये थे क्या? इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी को अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने और नागपुर और पटना के बीच की दूरी के बारे में पता लगाने की भी सलाह दे डाली.
कुर्सी कुमार बिहार और बिहारियत पर प्रहार कर भगवा चोला धार कमल विहार में आराम फ़रमा रहे है। pic.twitter.com/KsR6LqPTCL
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 6, 2018
यह भी पढ़ें-
लालू के लिए अब कविता लिखने लगे बेटे तेजस्वी यादव, कहा- शेर अब दहाड़ेगा