पटना: बुद्ध मार्ग स्थित भूमि विकास बैंक के समीप केबल पंक्चर हो गया. पंक्चर को बनाने के लिए सुबह दस बजे से ही बिजली आपूर्ति बाधित रही. हालांकि निगम प्रशासन ने दावा किया है कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली आपूर्ति की जा रही है. इस कारण छह-सात डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर ज्यादा प्रभावित हुए. संबद्ध क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति नहीं हुई. बुद्ध मार्ग, मौर्यालोक, छज्जूबाग, बैंक रोड, लोदीपुर व चीनाकोठी इलाकों में सुबह दस बजे से लेकर शाम के छह बजे तक बिजली की आंखमिचौनी जारी रही.
दो घंटे गुल रही बिजली . खगौल ग्रिड में गड़बड़ी के कारण एएन कॉलेज पावर सब स्टेशन में बिजली आपूर्ति बाधित रही. इससे तीन बजे सब स्टेशन से आपूर्ति बंद हो गयी, जिससे बोरिंग रोड, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, पाटलिपुत्र कॉलोनी, महेश नगर और इंद्रपुरी इलाकों में पांच बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. बिजली आपूर्ति ठप होने से पानी को लेकर ज्यादा परेशानी नहीं हुई.
परेशानी नहीं हो रही दूर. गांधी नगर में डेंटल कॉलेज के समीप स्थित ट्रांसफॉर्मर पर लोड अधिक है. इस कारण फेज उड़ने की समस्या रहती है. रोजाना पांच से छह घंटा बिजली आपूर्ति ठप रहती है. शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है.