मांझी के गरीब महासम्मेलन में महागठबंधन के नेताओं का जमावड़ा, रैली के बहाने शक्ति प्रदर्शन
पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली पार्टी हम की ओर से रविवार कोराजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में गरीब महासम्मेलन का आयोजन किया गया. रैली में महागठबंधन के नेताओं का जमावड़ा लगा.जीतनराम मांझी के साथ मंच पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र एवं सदन में […]
पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली पार्टी हम की ओर से रविवार कोराजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में गरीब महासम्मेलन का आयोजन किया गया. रैली में महागठबंधन के नेताओं का जमावड़ा लगा.जीतनराम मांझी के साथ मंच पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र एवं सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. गौर हो कि मांझी हाल में ही एनडीएको छोड़कर महागठबंधन में शामिल हुए थे. हालांकि उन्होंने रैली करने की घोषणा एनडीए में रहते ही कर दी थी.
सम्मेलन का उद्घाटन जीतन राम मांझी ने किया. सम्मेलन में जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष मांझी ने प्रस्ताव पारित किया जिसमें 85प्रतिशत आरक्षण की मांग की. सम्मेलन में हम पार्टी के सभी नेता शामिल रहे. इस सम्मेलन में राजद की ओर से तेजस्वी यादव, रामचंद्र पूर्वे भी शामिल हुए. चर्चा है कि जीतन राम मांझी ने ये सम्मेलन अपनी ताकत दिखाने के लिए किया है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. जिसमें अधिकांश गरीब वर्ग के थे. बता दें कि महागठबंधन में शामिल होने के बाद मांझी का यह पहला सम्मेलन है. मांझी के गरीब महासम्मेलन में अतिथियों का स्वागत महिला बैंड के सदस्यों के द्वारा किया गया. जीतन राम मांझी ने इस रैली के लिये अपने सहयोगियों को भी न्योता दिया था.