SC/ST कानून कायम रहेगा, कोई भी ताकत इसे खत्म नहीं कर सकती : रामविलास पासवान

पटना : केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने रविवार को कहा कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) कानून (एससीएसटी कानून) कायम रहेगा और इसे कोई भी ताकत खत्म नहीं कर सकती. इसको लेकर किसी को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2018 8:45 PM

पटना : केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने रविवार को कहा कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) कानून (एससीएसटी कानून) कायम रहेगा और इसे कोई भी ताकत खत्म नहीं कर सकती. इसको लेकर किसी को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के, राजग के घटक दलों रालोसपा और लोजपा के साथ मिलकर एक नया गुट बनाने की अटकलों को भी खरिज करते हुए कहा कि वह, नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा कहीं नहीं जायेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘राजग अटूट है. हम यह जरूर चाहते हैं कि राजग पर कोई उंगली नहीं उठाये. हम समाज के सभी वर्ग के लोगों, तथा ‘सबका साथ, सबका विकास’ के आधार पर चल रहे हैं. कोई अलग समूह बनाने की जरूरत नहीं है.’ पासवान ने पटना में लोजपा प्रदेश मुख्यालय में आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती की तैयारियों का जायजा लेने के बाद कहा कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण कानून के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर युवा वर्ग में गुस्सा स्वाभाविक था, क्योंकि इससे उसकी धार कमजोर होगी. इसी कारण से आंदोलन हुआ. पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के लिए कटिबद्ध है. कोई ताकत हमें रोक नहीं सकती और कोई भी ताकत आरक्षण और एससी/एसटी कानून को खत्म नहीं कर सकती, इसलिए इसको लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. भाजपा शासित प्रदेशों में बंद समर्थकों को परेशान किये जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों को नहीं पकड़ा जायेगा और न ही पकड़ा गया है.

Next Article

Exit mobile version