Loading election data...

भाजपा की मानसिकता दलित विरोधी : शक्ति सिंह गोहिल, कहा- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा शीघ्र

पटना : भाजपा की मानसिकता दलित विरोधी है. वह झूठ और फरेब की राजनीति पर विश्वास करती है. एससी-एसटी एक्ट मामले में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने झूठ बोला कि सर्वोच्च न्यायालय ने जो फैसला दिया है, उसमें केंद्र सरकार पार्टी नही थी. इसके खिलाफ कांग्रेस सोमवार को पूरे प्रदेश में धरना देगी. हालांकि, देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2018 10:28 PM

पटना : भाजपा की मानसिकता दलित विरोधी है. वह झूठ और फरेब की राजनीति पर विश्वास करती है. एससी-एसटी एक्ट मामले में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने झूठ बोला कि सर्वोच्च न्यायालय ने जो फैसला दिया है, उसमें केंद्र सरकार पार्टी नही थी. इसके खिलाफ कांग्रेस सोमवार को पूरे प्रदेश में धरना देगी. हालांकि, देश भर में भी धरना का आयोजन किया गया है. देश में एससी-एसटी को अत्याचार से बचाने के लिए मौजूदा कानून में कांग्रेस किसी तरह का संशोधन नहीं चाहती. उक्त बातें पहली बार सदाकत आश्रम पहुंचे बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहीं. उन्होंने कहा कि पार्टी में एकजुटता बनी रहे इसके लिए सभी विधायकों व नेताओं से मिल रहे हैं.

एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा और जदयू डूबती नैया हैं. कांग्रेस के विधायक वहां नहीं जायेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि नये प्रदेश अध्‍यक्ष की घोषणा शीघ्र ही होगी. बिहार में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए राज्य को चार जोन में बांट कर चार सचिवों की नियुक्ति की जायेगी. इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अवगत कराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का दोहरा चरित्र है. नीतीश कुमार पर छींटाकशी करनेवाले उसे अपने साथ बिठाते हैं. कश्मीर को बर्बाद करने का आरोप बाप-बेटी पर लगाया. जब सत्ता में आने की बात हुई, तो पहले बाप को फिर बेटी को साथ किया.

बिहार प्रभारी से मिले तेजस्वी यादव

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सदाकत आश्रम में पहुंच कर बिहार के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल से मिले. बाद में उन्होंने कहा कि शिष्टाचार मुलाकात थी. एक सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि विधानपरिषद चुनाव को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. वहीं, शक्ति सिंह गोहिल ने भी शिष्टाचार मुलाकात की बात कही.

Next Article

Exit mobile version