बिहार : पटना साहिब में सीएम ने रखी दीवान हॉल की नींव, पीएम तख्त साहिब से जारी कर सकते हैं विशेष सिक्का
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीवान हाॅल की नींव रखी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुघर में संगत बड़ी संख्या में आ रही है. संगत की सेवा-सत्कार में कमी नहीं होगी. सरकार सेवा के […]
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीवान हाॅल की नींव रखी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुघर में संगत बड़ी संख्या में आ रही है.
संगत की सेवा-सत्कार में कमी नहीं होगी. सरकार सेवा के लिए समर्पित है. आप भी सहयोग करें कि सत्कार में कमी नहीं हो. सरकार चाहती है कि गुरु महाराज की जन्मस्थली में देश-विदेश से संगत आये और गुरुघर में मत्था टेके.
तख्त साहिब पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री का स्वागत स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट और बैंड बाजा से किया. इसके बाद सीएम दरबार साहिब में मत्था टेकने पहुंचे.
मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय पेयजल स्वच्छता राज्यमंत्री सुरेंद्रजीत सिंह अहलुवालिया और राज्य पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भी थे. दरबार साहिब में मत्था टेकने के बाद जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने मुख्यमंत्री और दोनों मंत्रियों को गुरुघर का आशीष सिरोपा भेंट किया.
इसके बंधन बांध तलवार भेंट की गयी. इसके बाद यहां से मुख्यमंत्री वापस आयोजन स्थल पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री ने यूके से आये गुरु नानक निष्काम सेवा जत्था के प्रमुख संत बाबा भाई मोहिंदर सिंह के साथ बातचीत करते हुए टक लगाने वाले स्थल पर पहुंचे. इस दरम्यान संत बाबा से मुख्यमंत्री ने कहा कि संगत की बढ़ती तादाद को देखते हुए रिहाइश व सुविधाओं की स्थायी व्यवस्था होनी चाहिए. सरकार भी इसके लिए कदम उठा रही है.
कंगन घाट में रिहाइश की व्यवस्था, गुरु गोबिंद सिंह पार्क गुरु के बाग निर्माण कराने व सिख सर्किट से जोड़ने की बात कही. निष्काम सेवा की ओर से तख्त साहिब में कराये जा रहे कार्य की मुख्यमंत्री सराहना करते हुए हर संभव सहयोग की बात कही.
अरदास के बाद लगाया टक
लंगर हाल जोगा निवास के पास टक लगाने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री की उपस्थित में तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह, हुजूर साहिब नादेड़ से आये मीत जत्थेदार जोतिंदर सिंह, गुरु नानक निष्काम सेवा जत्था के प्रमुख भाई मोहिंदर सिंह, बाबा हरवंश सिंह के अनुयायी मखी बाबा गुरलोचन सिंह व बाबा इंद्रजीत सिंह की उपस्थिति में अरदास हुआ. इसके बाद शिलापट्ट का मुख्यमंत्री ने अनावरण करते हुए टक लगा निर्माण कार्य की नींव रखी. जयकारों के बीच सिख समाज ने कहा कि सीएम ने कौम का दिल सेवा से जीत लिया है.
इस मौके पर हुजूर साहिब नादेड़ से आये सचखंड बोर्ड के सचिव भागिंदर सिंह घड़ीसाज, सेवानिवृत्त जज व सदस्य परमजोत सिह चहल, दलजीत सिंह, इकबाल सिंह सवला, रणजीत सिंह कामरेकर, सरजित सिंह गिल, रवींद्र सिंह, गुलाब सिंह कंधार के साथ प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरजिंदर सिंह, सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर, सदस्य आरएस जीत, पूर्व महासचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, अमरजीत सिंह सम्मी, दमनजीत सिंह रानू, मनप्रीत सिंह, इंद्रजीत सिंह बग्गा आदि थे. नींव रखने बाद प्रस्तावित दीवान हाॅल का थ्रीडी प्रेजेंटेशन बड़े स्क्रीन पर दिखाया गया. मुख्यमंत्री ने भी इसे देख कर प्रस्तावित निर्माण कार्य का जायजा लिया.
खाया पनीर पकौड़ा और कटलेट, कॉफी की ली चुस्की
शिलान्यास के बाद सीएम मीटिंग हाल पहुंचे, जहां पर सिख संगत के साथ कॉफी की चुस्की और पनीर पकौड़े का स्वाद िलया और तख्त साहिब के विकास पर चर्चा की.
अधिकारियों को किया गया सम्मानित : प्रबंधक कमेटी ने अफसरों को सम्मानित किया गया. इनमें परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल, डीएम कुमार रवि, एसएसपी मनु महाराज, ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास, एएसपी राकेश दुबे, एसडीओ राजेश रोशन आदि शामिल हैं.
पीएम तख्त साहिब से जारी कर सकते हैं विशेष सिक्का
पटना सिटी : केंद्रीय पेयजल स्वच्छता राज्यमंत्री सुरेंद्रजीत सिंह अहलुवालिया ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व को लेकर केंद्र की ओर से जारी होने वाले Rs 350 का सिक्का तख्त श्री हरिमंदिर जी साहिब से जारी होगा. इसके लिए प्रधानमंत्री से आग्रह किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री से भी इस संबंध में अभी बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि पटना साहिब की धरती पर सिख संगतों के लिए सुविधा देने का काम केंद्र सरकार की ओर से भी करायी जायेगी.