बिहार : फीके शो में राजद व कांग्रेस की दूरी ने हैसियत बतायी : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने हम (सेक्युलर) के गरीब महासम्मेलन को फीका शो बताते हुए बगैर नाम लिये पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर हमला बोला है. रविवार को ट्विट कर मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद की संगत में आये एक पूर्व मुख्यमंत्री ने गरीब के नाम गुमराह कर पटना में अपने […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने हम (सेक्युलर) के गरीब महासम्मेलन को फीका शो बताते हुए बगैर नाम लिये पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर हमला बोला है.
रविवार को ट्विट कर मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद की संगत में आये एक पूर्व मुख्यमंत्री ने गरीब के नाम गुमराह कर पटना में अपने पुत्र की पोलिटिकल लांचिंग का फीका शो किया, लेकिन राजद-कांग्रेस ने उससे सुरक्षित दूरी बना कर उन्हें हैसियत बता दी. जिस शराबबंदी से गरीबों-दलितों का ही सबसे ज्यादा भला हुआ, उसके विरुद्ध गलत आंकड़े देकर वे अपनी बची-खुची साख को भी मिट्टी में मिला रहे हैं.
भाजपा में सबसे अधिक दलित सांसदों की मौजूदगी से हताश लोग हर मुद्दे पर झूठ का सहारा ले रहे हैं. अपने दूसरे ट्विट में मोदी ने शरद यादव पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि देश की 20 क्षेत्रीय–परिवारवादी पार्टियों को केवल नकारात्मक मुद्दों पर जोड़ कर भाजपा के खिलाफ मोर्चा बनाया है.