Advertisement
बिहार : ‘तेजस्वी को अकेले तो मुख्य विपक्षी दल की मान्यता भी नहीं मिलती’ : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने हम की रैली में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के दिये गये भाषण पर पलटवार किया है. तेजस्वी ने अपने भाषण में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में दम है तो अकेले सरकार बना लें. इस पर जदयू प्रवक्ता ने कहा […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने हम की रैली में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के दिये गये भाषण पर पलटवार किया है. तेजस्वी ने अपने भाषण में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में दम है तो अकेले सरकार बना लें.
इस पर जदयू प्रवक्ता ने कहा है कि विरोधी दल के नेता इस बात को भूल जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे को बैसाखी बनाकर लालू परिवार विधानसभा की सीढ़ियां चढ़ पाया. राजद के लिए तो अकेले चल कर मुख्य विपक्षी दल की मान्यता हासिल करना भी नामुमकिन था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद के साथ कभी समझौता नहीं करेंगे. उन्हें भ्रष्टाचार से समझौता स्वीकार नहीं.
यह तो भूल हुई जो उन्होंने देश के सबसे भ्रष्टाचारी कुनबे पर विश्वास किया. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि लालू परिवार की मंशा राज्य की जनता कभी पूरे नहीं होने देगी. अब यह नहीं हो सकता कि बिहार की सरकार होटवार से चलायी जाये. राजद प्रमुख लालू प्रसाद लोकतंत्र को राजतंत्र समझकर 25 साल राज करने का दावा करते थे.
अब तेजस्वी 50 साल का दावा ठोक रहे हैं. पहले तेजस्वी पांच साल की विधायकी तो पूरी कर लें, फिर किसी तरह का दावा करें. वैसे तेजस्वी के लिए राजद के कॉमेडी शो का विकल्प खुला है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद तो राजनीति में बढ़िया मिमिक्री कर लेते हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजनीतिक जीवन लंबा और सफल रहा है. तेजस्वी, नीतीश कुमार के राजनीतिक जीवन पर टिप्पणी करने के अभी योग्य भी नहीं हुए हैं. तेजस्वी की राजनीतिक उम्र अभी तीन साल की भी नहीं हुई. संजय सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को भी रैली के बाद अपनी राजनीतिक जमीन का अंदाजा हो गया होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement