9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी से पूर्व ऐश्वर्या के साथ यूं नजर आएं तेज प्रताप, राजद कुनबे में बढ़ी उम्मीदें!

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की शादी 12 मई को होनी है. उससे पहले 18 अप्रैल को पटना में तेज प्रताप यादव की सगाई है. तेज प्रताप की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या राय से तय […]

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की शादी 12 मई को होनी है. उससे पहले 18 अप्रैल को पटना में तेज प्रताप यादव की सगाई है. तेज प्रताप की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या राय से तय हुई है. ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका प्रसाद राय वर्तमान में सारण के परसा विधानसभा से राजद के विधायक हैं और पूर्व में लालू-राबड़ी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. तेज प्रताप एवं ऐश्वर्या की शादी को लेकर बिहार में इन दिनों लगातार चर्चाजोराेपर हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर तेज प्रताप की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो अपनी होने वाली दुल्हन ऐश्वर्या राय के साथ नजर आ रहे हैं.

वायरल तस्वीर में साफ तौर पर दिख रहा है कि तेज प्रताप ऐश्वर्या के अलावा होने वाले ससुराल की महिला संबंधियों के बीच शर्माते हुए खड़े हैं. तेज प्रताप नीली जींस पर स्काई कलर की फुल शर्ट पहने हुए हैं. उनके दायीं तरफ दो महिलाएं हैं जबकि तरफ बायीं तरफ एक महिला और ऐश्वर्या खड़ी हैं. तस्वीर में सभी लोग मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.

मीडिया में सूत्रोंकेहवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि वह अपने पिता लालू प्रसाद यादव से आशीर्वाद लेकर पटना लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी होनेवाली पत्नी पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो रही थीं. संयोगवश दोनों की टाइमिंग ऐसी थी कि उनकी मुलाकात हो गयी. इसके बाद दोनों ने पटना एयरपोर्ट के वीआईपी रूम में बैठकर चाय की चुस्की ली. इसके बाद तेज प्रताप पटना स्थित अपने आवास के लिए चल दिये और ऐश्वर्या दिल्ली के लिए निकलीं.

गौर हो कि इससे पहले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव शुक्रवार को पटना से दिल्ली एम्स पहुंचकर पिता से मुलाकात की थी. इस दौरान पिता लालू अपनेे बेटे को प्यार करते हुए नजरआये थे. जानकारी के मुताबिक पटना स्थित वेटनरी कॉलेज के मैदान में शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. चर्चा है कि ऐश्वर्या और तेज प्रताप की पहली मुलाकात फरवरी में हुई थी. राबड़ी देवी अपने दोनों बेटों के साथ ऐश्वर्या को देखने चंद्रिका राय के सरकारी आवास पर गयी थीं. उसी समय तेजप्रताप भी ऐश्वर्या से मिले थे.

राजद कुनबे में बढ़ी उम्मीदें

तेजप्रताप और ऐश्वर्या दोनों के संबंध राजनीतिक घरानोंसेहैं. ऐसे मेंइनदोनों की शादीकेबादबिहारकेसियासत में पड़ने वाले प्रभाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गयी है. दरअसल, तेज प्रताप बिहार की राजनीति केमाहिर खिलाड़ी लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं और 2015 में उन्होंने अपना राजनीतिक करियर शुरू कियाथा तथा महुआ विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गये. महागठबंधन की सरकार में तेजप्रताप स्वास्थ्य मंत्री भी थे. वहीं ऐश्वर्या बिहार के पूर्व सीएम दरोगा राय प्रसाद की पौत्री हैं. ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय राजद विधायक हैं. महागठबंधन की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. ऐसे मेंयहचर्चातेजहो गयी है कि शादी के बाद ऐश्वर्या राजनीति में आ सकती हैं.चर्चा यहभीहैकि लालू परिवार को जब ऐश्वर्या राय के रूप में उच्च शिक्षा प्राप्त बहू मिलेगी तो ऐसी संभावनाएं हैं कि ऐश्वर्या 2020 का बिहार विधानसभा चुनावभी लड़ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें