13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : ग्लोब पर खुली आंखों से कर सकेंगे सौरमंडल का अनुभव, आज से आम लोगों के लिए खुलेगा

सामान्य किराया 25 रुपये, स्टूडेंट को Rs 15 पटना : श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र के तृतीय तल परस्थापित ‘ साइंस ऑन ए स्फियार ‘ की मदद से दर्शक एक ग्लोब पर समूचे सौरमंडल का अनुभव कर सकेंगे. केवल पृथ्वी ही नहीं, इस एसओएस में सूर्य और अन्य ग्रहों को भी जीवंत रूप में देखा जा सकेगा. […]

सामान्य किराया 25 रुपये, स्टूडेंट को Rs 15
पटना : श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र के तृतीय तल परस्थापित ‘ साइंस ऑन ए स्फियार ‘ की मदद से दर्शक एक ग्लोब पर समूचे सौरमंडल का अनुभव कर सकेंगे.
केवल पृथ्वी ही नहीं, इस एसओएस में सूर्य और अन्य ग्रहों को भी जीवंत रूप में देखा जा सकेगा. जलवायु नियंत्रित एसओएस थियेटर कक्ष में एक बार में लगभग 75 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है. मंगलवार से यह सुविधा आम लोगों के लिए खुल जायेगी, जिसके लिए अलग से टिकट लगेगा. इसका किराया प्रति व्यक्ति 25 रुपये जबकि स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए 15 रु प्रति छात्र होगा.
शुरुआत में प्रतिदिन तीन शो दिखाये जायेंगे. विज्ञान केंद्र के मुताबिक एसओएस एक अत्याधुनिक प्रदर्शन तंत्र है, जिसमें छह फीट व्यास वाले एक गोले पर कंप्यूटर और वीडियो प्रक्षेपकों की सहायता से ग्रहों से संबंधित आंकड़ों को प्रदर्शित किया जाता है.
जीवंत ग्लोब के जैसी है गोले की आकृति
यह पूरा गोला एक विशाल जीवंत ग्लोब की तरह दिखता है.यूएसए द्वारा विकसित यह विकसित प्रदर्शन तंत्र, भूतंत्र की जटिल प्रकृति को बहुत ही आसान और रोचक तरीके से प्रदर्शित करने हेतु आदर्श उपकरण है. इसमें पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाते उपग्रहों द्वारा संग्रहित आंकड़ों को उच्च गुणवत्ता वाली छवियों में रूपांतरित किया जाता है.
वर्तमान में लगभग 1000 आंकड़ों के समूह को इस गोले पर प्रदर्शित जा सकता है, जिसमें उपग्रहों से वास्तविक काल में ली गयी छवियां, भूकंप प्रभावित स्थान, वायुमंडलीय तूफानों, बादलों की गति की जीवंत छवियों का प्रदर्शन भी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें