17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू-राबड़ी की सुरक्षा में कटौती, तेजस्वी का ट्वीट- हम डरपोक नहीं, जनता ही हमारी असली प्रहरी

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी की सुरक्षा में कटौती कियेजानेकी खबर है. जानकारी के मुताबिक राबड़ी देवी केपटनास्थित आवास 10, सर्कुलर रोड पर सुरक्षा में तैनात बीएमपी-2 के करीब सत्रह सुरक्षाकर्मियों को बुधवार की सुबह सात बजेकेबादवहां से शिफ्ट होने का आदेश दिया […]

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी की सुरक्षा में कटौती कियेजानेकी खबर है. जानकारी के मुताबिक राबड़ी देवी केपटनास्थित आवास 10, सर्कुलर रोड पर सुरक्षा में तैनात बीएमपी-2 के करीब सत्रह सुरक्षाकर्मियों को बुधवार की सुबह सात बजेकेबादवहां से शिफ्ट होने का आदेश दिया गया है. इसमें बीएमपी के बारह जवान, एक हवलदार एवं चार कमांडो शामिल है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार के आदेश पर उक्त कार्रवाईहुई है. हालांकि, इस बारे में कोई औपचारिक जानकारी नहीं मिल पायी है. वहीं लालू-राबड़ी की सुरक्षा में कटौती के बाद सूबे में राजनीति तेज हो गयी है.बिहारके पूर्व डिप्टी सीएमतेजस्वी यादव ने इसको लेकरएकके बाद एक कई ट्वीट किया है और एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला है.

तेजस्वी नेअपनेट्वीटमेंलिखा है, हम नीतीश कुमार की तरह डरपोक और बुजदिल नहीं जो अपनी सुरक्षा के लिए 800 जवान तैनात रखेंगे. हमारे द्वारा लौटाये हुए सुरक्षाकर्मियों को नीतीश कुमार अपनी सुरक्षा में लगाकर संख्या बल बढ़ा संतुष्टि प्राप्त कर सकते है. हम गरीब जनता के बीच रहते है जनता ही हमारी असल प्रहरी है.

अपने एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है, आज दिन में नीतीश कुमार ने असंवैधानिक तरीके से मुझे नेता प्रतिपक्ष के नाते कैबिनेट मंत्री के समान प्राप्त अधिकारों को दरकिनार करते हुए सरकारी आवास खाली करने का नोटिस निर्गत करवाया है और शाम को परिवार की सुरक्षा कटौती के लिए दूत भेज दिये. नीतीश जी, और निम्नस्तर पर उतरिये.

तेजस्वी यादव ने आगे लिखा है, विगत 10 महीने से सुरक्षा की श्रेणी निर्धारित करने और बढ़ाने के लिए अनेकों बार नीतीश कुमार के अधीन गृह विभाग को लिखा, लेकिन ईर्ष्यावश बहाने दर बहाने नीतीश कुमार बढ़ाने की बजाय इसमें कटौती कर रहे है. आज सीबीआई पूछताछ के बाद नीतीश कुमार ने तुरंत हाउस गार्डस को हटाने का आदेश दिया है.

गौर हो कि इससे पहले बीतेवर्ष नवंबरमहीने में केंद्र सरकार ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत आठ नेताओं की सुरक्षा में कटौती करने का अादेश दिया था. जिसकेबाद राजद नेताओं नेकेंद्रवराज्य सरकार पर जमकर हमला बोला था.

ये भी पढ़ें…रेलवे टेंडर घोटाला : राबड़ी-तेजस्वी से CBI ने की 4 घंटे की पूछताछ, RJD नेता भड़के

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें