26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : जल्द बहाल किये जायेंगे अतिथि शिक्षक, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने दिया 1 सप्ताह में कार्रवाई का निर्देश

पटना : राज्य के सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी जल्द ही दूर होगी. इसके लिए विभागीय स्तर से तैयारी शुरू कर दी गयी है.माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को अतिथि शिक्षक बहाल करने का निर्देश दिया है. साथ ही एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट […]

पटना : राज्य के सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी जल्द ही दूर होगी. इसके लिए विभागीय स्तर से तैयारी शुरू कर दी गयी है.माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को अतिथि शिक्षक बहाल करने का निर्देश दिया है. साथ ही एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव प्रसाद सिंह ‘रंजन’ द्वारा जारी पत्र में अतिथि शिक्षकों के चयन के लिए विज्ञप्ति का प्रकाशन, रोस्टर का पालन आदि की बात कही गयी है.

कहा गया है कि किसी अतिथि शिक्षक का कार्यकलाप असंतोषजनक पाया जाता है, तो विद्यालय की तदर्थ समिति सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन लेकर उन्हें कार्य मुक्त किया जा सकेगा. पत्र के अनुसार जिला परिषद व विभिन्न नगर निकायों में स्थित राजकीय, राजकीयकृत व रमसा के तहत उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणीशास्त्र व वनस्पति शास्त्र का पाठ्यक्रम समय से पूरा नहीं हो पा रहा है. इन विषयों की पढ़ाई सुचारु व समय से पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए जल्द से जल्द अतिथि शिक्षकों का चयन कर विद्यालयों में उपलब्ध कराया जाना है.

पाटलिपुत्र व पूर्णिया विवि के गठन की अधिसूचना जारी

पटना : शिक्षा विभाग ने नवगठित पाटलिपुत्र व पूर्णिया विश्वविद्यालय के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है. बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा 2 में प्रदत्त शक्ति के तहत 18 मार्च, 2018 से दोनों विश्वविद्यालय अधिसूचित माने जायेंगे. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का मुख्यालय पटना में अवस्थित होगा जबकि पटना एवं नालंदा जिले के तमाम कॉलेज (पटना विवि के काॅलेज छोड़ कर) इसके क्षेत्रीय अधिकारिता में होंगे. इन डिग्री काॅलेजों के अभिलेख, प्रशासनिक एवं अकादमिक कार्यों का नियंत्रण पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में निहित होगा. इसी तरह, पूर्णिया विश्वविद्यालय का मुख्यालय पूर्णिया निर्धारित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें