बिहार : मजबूती से पार्टी को स्थापित करने के लिए जदयू की पहल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जायेंगे बेंगलुरु

पटना : पूर्वोत्तर भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद दक्षिण भारत के राज्यों में मजबूती से पार्टी को स्थापित करने के लिए जदयू ने गंभीरता से पहल की है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी सिलसिले में बुधवार को कर्नाटक की यात्रा पर जा रहे हैं. वह सुबह 10.50 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2018 8:02 AM
पटना : पूर्वोत्तर भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद दक्षिण भारत के राज्यों में मजबूती से पार्टी को स्थापित करने के लिए जदयू ने गंभीरता से पहल की है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी सिलसिले में बुधवार को कर्नाटक की यात्रा पर जा रहे हैं.
वह सुबह 10.50 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे. वहां की एक दिवसीय यात्रा से वह बुधवार को ही वापस दिल्ली लौट जायेंगे जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे. कर्नाटक जदयू द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वह शामिल होंगे. यह मुख्यमंत्री की पूरी तरह से राजनीतिक यात्रा है.
मुख्यमंत्री बेंगलुरु में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसमें वह पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे और वहां की राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे. कर्नाटक विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में पार्टी ने वहां पर वैसी सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारने की तैयारी में हैं जहां पर पार्टी का प्रभाव क्षेत्र है.
कर्नाटक प्रदेश जदयू के अध्यक्ष महिमा पटेल हैं. वह वहां के भूतपूर्व मुख्यमंत्री जेएच पटेल के पुत्र हैं. कर्नाटक में समाजवादियों का प्रभाव रहा है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की बेंगलुरु में होने वाली सभा मल्लेश्वरम में आयोजित की गयी है. बेंगलुरु में आयोजित सभा को लेकर पार्टी के कुछ नेताओं को पहले ही वहां पर तैयारियों के सिलसिले में जा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version