बिहार : मेयर ने पूछा-कैसे हैं आप, पीएम ने कहा-ठीक हूं, पीएम की सीएम से चली लंबी गुफ्तगू, सबकी रही निगाह
पटना :प्रधानमंत्री के पटना ट्रांजिट विजिट के दौरान एयरपोर्ट का माहौल कई नजरिये से महत्वपूर्ण रहा. खास तौर पर राजनीतिक नजरिये के हिसाब से एयरपोर्ट के तमाम घटनाक्रम खास माने जा सकते हैं. हालांकि सबसे अहम गैर राजनीतिक घटनाक्रम मेयर का प्रधानमंत्री से परिचय और उसके बाद मेयर और प्रधानमंत्री के बीच अनौपचारिक संवाद रहा. […]
पटना :प्रधानमंत्री के पटना ट्रांजिट विजिट के दौरान एयरपोर्ट का माहौल कई नजरिये से महत्वपूर्ण रहा. खास तौर पर राजनीतिक नजरिये के हिसाब से एयरपोर्ट के तमाम घटनाक्रम खास माने जा सकते हैं. हालांकि सबसे अहम गैर राजनीतिक घटनाक्रम मेयर का प्रधानमंत्री से परिचय और उसके बाद मेयर और प्रधानमंत्री के बीच अनौपचारिक संवाद रहा.
दरअसल मेयर सीता साहू का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परिचय प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कराया. सुशील मोदी ने पीएम का ध्यान खींचते हुए सीता साहू की तरफ इशारा किया और कहा-सर, ये पटना की मेयर सीता साहू हैं. बेहद उत्साहित दिख रहीं मेयर ने गुलाब का फूल देकर पीएम का औपचारिक अभिवादन और स्वागत किया. इस बीच मेयर ने प्रधानमंत्री से पूछा कि सर, आप कैसे हैं? मेयर के सवाल पर पीएम मोदी पहले तो मुस्कुराए और फिर कहा, हां मैं ठीक हूं. फिर आगे बढ़ गये.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब एयरपोर्ट पर उतरे, तो उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री का अभिवादन करने में सबसे पहले राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे. इसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और राम विलास पासवान के बाद अभिवादन में क्रमश: लोगों की लाइन लगी रही. इस दौरान प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए लोग उत्साहित दिखे. उसी तरह विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी की.
पीएम की सीएम से चली लंबी गुफ्तगू, सबकी रही निगाह
एयरपोर्ट पर आने-जाने के समय सबसे अधिक प्रधानमंत्री ने सीएम नीतीश कुमार को समय दिया. दोनों वक्त उन्होंने बड़ी गर्मजोशी के साथ सीएम के साथ बातचीत की. पटना से मधेपुरा जाने व आने से पहले सीएम से ही बात करते रहे. सबसे पहले स्वागत करने वाले राज्यपाल ने पीएम का अभिनंदन फूल के साथ एक किताब देकर किया. इसके साथ ही जितने लोग पीएम के स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर आये थे, सबकी निगाहें सीएम और पीएम के बातचीत पर टिकी थी.
साथ आये तीन केंद्रीय मंत्री : पीएम के साथ दिल्ली से तीन केंद्रीय मंत्री आये. इसमें रविशंकर प्रसाद, रामविलास पासवान और उमा भारती थीं. केंद्रीय नेताओं में एक पटना के स्थानीय नेता थे. जबकि दो दलित वर्ग के नेताओं को खास जगह मिली थी.
एनडीए के नेता रामविलास पासवान के अलावा प्रधानमंत्री की यात्रा में खास जगह गैर बिहारी महिला नेता उमा भारती को दिया गया था. वे नमामि गंगे प्रोजेक्ट से जुड़ी रही हैं.