सुरक्षा कटौती पर भड़की राबड़ी देवी ने नीतीश को लिखी चिट्ठी, कहा…
पटना : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ बिहार विधान परिषद में विरोधी दल की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की सुरक्षा में कटौती किये जाने को लेकर सियासत तेज हो गयी है. सुरक्षा कटौती के बाद भड़की राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील […]
पटना : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ बिहार विधान परिषद में विरोधी दल की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की सुरक्षा में कटौती किये जाने को लेकर सियासत तेज हो गयी है. सुरक्षा कटौती के बाद भड़की राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को खूब खरी खोटी सुनायी. राबड़ी देवी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे आवास पर छापेमारी हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने साथ सीबीआई लेकर आये थे. राबड़ी ने कहा कि आवास लेना चाहते हैं, तो यह लोग आवास भी ले लें. वे लोग डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जवाब देगी. राबड़ी देवी ने गुस्से में कहा कि जान लेने की कोशिश में है सरकार. जान भी ले ले. हमलोग जान देने को तैयार हैं.
The security was revoked at 9 in the night. See what the govt is doing? It is a conspiracy to get me & my family killed: Rabri Devi, former CM of Bihar pic.twitter.com/7nr4661XbC
— ANI (@ANI) April 11, 2018
राबड़ी देवी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लालू परिवार को खत्म करने की साजिश रची जा रही है. इस साजिश में नीतीश कुमार और सुशील मोदी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि रात के नौ बजे सुरक्षा में कटौती की गयी. लोग देखें कि यह सरकार क्या कर रही है. मुझे और मेरे परिवार को मारने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि दो चार गो सिपाही लेकर हम क्या करेंगे. हमें नहीं चाहिए सुरक्षा. राबड़ी ने कहा कि दिन-रात जनता के लिए हमारा दरवाजा खुला रहता है. सरकार ने पूरी तरह मरवाने का मन बना लिया है. वहीं इस कार्रवाई के बाद सियासत तेज हो गयी है, जदयू ने इसे कानूनी कार्रवाई बताया है. वहीं राजद नेताओं का कहना है कि यह ईर्ष्या वश कार्रवाई की गयी है.
इधर, पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास से सुरक्षा गार्ड हटाने का किया विरोध में राजद के एमएलसी सुबोध राय ने सुरक्षा गार्ड सरकार को वापसकर दिया है. राबड़ी देवी आवास से सुरक्षा हटाये जाने को खतरनाक साजिश करार दिया है. वर्तमान में राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10,सर्कुलर रोड की सुरक्षा में तैनात जवान वापस लौट गये हैं. जानकारी के मुताबिक राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर पूछा कि हमारी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ आखिर किसके इशारे पर हो रहा है. दूसरी ओर लालू के करीबी भोला यादव ने कहा अगर कोई घटना घटी तो जवाबदेही गृह विभाग और मंत्री की होगी.
After the security at her house being withdrawn, Rabri Devi writes to Bihar CM Nitish Kumar saying, 'If any untoward incident takes place with me & my family, home ministry will be held responsible'. pic.twitter.com/lP2guMaPUo
— ANI (@ANI) April 11, 2018
राज्य सरकार ने कल रात राबड़ी के आवास पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को वापस बुला लिया था. वहीं, तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें बिहार विधानसभा में विपक्षी नेता के नाते कैबिनेट मंत्री के समान प्राप्त अधिकारों को ईर्ष्या वश दरकिनार करते हुए सरकारी आवास खाली करने का नोटिस जारी कराया और उनके परिवार की सुरक्षा कटौती के लिए दूत भेजा. उन्होंने कहा कि उनकी मां राबड़ी देवी को पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से प्राप्त सुरक्षा, उनके तेजस्वी के भाई तेजप्रताप को विधायक के नाते और उन्हें विपक्षी नेता के नाते प्राप्त सुरक्षा वे लोग मुख्यमंत्री को वापस सौंप रहे हैं.
राबड़ी के सरकारी आवास पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत बीएमपी – 2 के कमांडो की प्रतिनियुक्ति 2005 में की गयी थी. राबड़ी ने कहा कि उनके पति एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद जब 23 दिसंबर 2017 को जेल गये थे, तब सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके साथ प्रतिनियुक्त सभी सुरक्षाकर्मियों को वापस ले लिया था और जो शेष बचे थे, वे या तो उनकी सुरक्षा में थे या पूर्व मुख्यमंत्री के आवास की सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त थे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कल रात 12 बजे बीएमपी 2 के प्रतिनियुक्त जवानों को आनन फानन में वापस ले लिया गया, उससे उनके आवास और उनकी तथा उनके परिवार की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. राबडी ने कहा कि फिर दिखावे मात्र के लिए सुरक्षाकर्मी क्यों रहेंगे. इसलिए उन्होंने शेष प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मी व गाड़ियों को अविलंब सरकार को वापस करने का फैसला किया.
राबड़ी ने कहा कि मेरे एवं मेरे परिवार के साथ यदि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होती है, तो उसकी जिम्मेवारी गृह विभाग एवं गृह विभाग के मंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की होगी. बाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राबड़ी ने नीतीश और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर उनके परिवार को खत्म करने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी एवं उनके परिवार की सुरक्षा अब बिहार की जनता एवं कार्यकर्ता करेंगे. इस बीच, बिहार विधान परिषद में राजद सदस्य सुबोध कुमार ने आज प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा में तैनात तीन जवानों को वापस लौटा दिया है.
यह भी पढ़ें-
PM मोदी के विज्ञापन में शत्रुघ्न सिन्हा को मिली जगह, सियासी अटकलबाजी शुरू