बिहार : कर्नाटक में 30-40 सीटों पर चुनाव लड़ेगा जदयू, करप्शन फ्री, क्राइम फ्री व कम्युनल फ्री राजनीति में है विश्वास: नीतीश

पटना /बेंगलुरु : नागालैंड में गंभीर उपस्थिति दर्ज कराने के बाद जदयू अपना विस्तार कर्नाटक में करने जा रहा है. इसके लिए पार्टी ने पूरी रणनीति तैयार कर ली है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कर्नाटक जदयू की ओर से बेंगलुरु के मल्लईपुरम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2018 7:47 AM
पटना /बेंगलुरु : नागालैंड में गंभीर उपस्थिति दर्ज कराने के बाद जदयू अपना विस्तार कर्नाटक में करने जा रहा है. इसके लिए पार्टी ने पूरी रणनीति तैयार कर ली है.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कर्नाटक जदयू की ओर से बेंगलुरु के मल्लईपुरम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. पार्टी कार्यकर्ताओं से भरे चौराई मेमोरियल के खचाखच भरे हाल में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह करप्शन फ्री, क्राइम फ्री और कम्युनल फ्री राजनीति में विश्वास रखते हैं. इन तीनों मुद्दों पर वह किसी के साथ भी समझौता नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ लोगों के बीच झंझट हुआ.
इसे लोगों ने विस्तार देने की कोशिश की. उन्होंने बिहार में झगड़े को दंगे में तब्दील नहीं होने दिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश में तनाव का माहौल है. लोग एक दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहे हैं. किसी भी समुदाय के लोगों का सम्मान जरूरी है. शांति के वातावरण के बिना देश तरक्की नहीं कर सकता. पद सेवा करने के लिए मिला है. धन अर्जित करने के लिए नहीं.
गठबंधन में शामिल नहीं होगा जदयू : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर्नाटक में सफल कार्यक्रम से उत्साहित पार्टी नेताओं ने यहां की 30-40 सीटों पर स्वतंत्र चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.
कर्नाटक में विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं. पार्टी नेताओं का मानना है कि यहां पर जदयू किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन में शामिल नहीं होगा. पार्टी यहां पर अपने बल पर अकेले चुनाव मैदान में जायेगी. पार्टी नेताओं का यह भी कहना है कि नागालैंड में पार्टी को बड़ी सफलता मिली है. कर्नाटक तो जदयू का पुराना गढ़ है.
कर्नाटक में आयोजित समारोह को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, प्रभारी संजय झा और डा अजय आलोक ने संबोधित किया. डा अजय आलोक ने अपने संबोधन में कहा कि कर्नाटक के लोग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल के बहुत करीब हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर पार्टी नये कलेवर में खड़ी होगी और यहां पर सरकार बनायेगी.
कर्नाटक से मेरा पुराना रिश्ता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक से उनका पुराना रिश्ता है. सच पूछिये तो जदयू का जन्म ही कर्नाटक में हुआ.
कर्नाटक के रामकृष्ण हेगड़े, जार्ज फर्नांडिस और जेएस पटेल को देखकर ही उन्होंने राजनीति की शुरुआत की. यह राज्य पुराने समाजवादियों का गढ़ रहा है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि कर्नाटक में पार्टी बड़ी ताकत बनकर उभरेगी.
बेंगलुरु में स्थानीय बिहारी डैशफोरा ने भी इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया. उन्होंने उम्मीद जतायी कि कर्नाटक जदयू के प्रदेश अध्यक्ष महिमा पटेल के नेतृत्व में पार्टी का तेजी से विकास होगा. स्थानीय पार्टी नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से बार -बार कर्नाटक आने का निमंत्रण दिया.

Next Article

Exit mobile version