11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू परिवार की सुरक्षा कटौती मामले में नया मोड़, ADG ने किया यह खुलासा, जानें पूरी बात

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, छोटे पुत्र और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की सुरक्षा कटौती मामले में एक नया मोड़ आ गया है. एडीजी मुख्यालय एस के सिंघल ने मीडिया से […]

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, छोटे पुत्र और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की सुरक्षा कटौती मामले में एक नया मोड़ आ गया है. एडीजी मुख्यालय एस के सिंघल ने मीडिया से बातचीत में जो बातें बतायीं हैं, उसे सुनने के बाद यही लगता है कि इस पूरे मामले को लेकर उठाया गया बवाल सही नहीं है. एडीजी एस के सिंघल ने बताया कि पूर्व सीएम राबड़ी देवी, प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप की सुरक्षा में कोई कटौती नहीं की गई है.

एडीजी मुख्यालय एस के सिंघल ने बताया है कि निर्धारित मापदंड के हिसाब से राबड़ी देवी को पूर्व सीएम के नाते जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है. इसके तहत उन्हें कुल मिलकर 36 सुरक्षाकर्मी देने का प्रावधान है, लेकिन उन्हें 56 सुरक्षाकर्मी दिए गए हैं. उनके पुत्र तेजस्वी यादव को नेता ,प्रतिपक्ष के नाते 17 सुरक्षाकर्मी मिलना चाहिए ,लेकिन उनके पास 27 सुरक्षाकर्मी हैं. उसी प्रकार तेज प्रताप यादव को 3 सुरक्षाकर्मी मिलना चाहिए, लेकिन उन्हें 10 सुरक्षाकर्मी दिये गये हैं. यानी तीनों को मिलाकर 37 सुरक्षाकर्मी अधिक दिये गये हैं. इनकी सुरक्षा में कोई कटौती नहीं की गई है. हां, लालू प्रसाद की सुरक्षा में बिहार पुलिस के 3 हवलदार और सीआरपीएफ के 2 -8 का बल तैनात था, उन्हें वापस बुलाया गया है. लालू को भी जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है. सिंघल ने बताया की चूंकि लालू प्रसाद जेल में हैं ,इसलिए उनके सुरक्षाकर्मी वापस बुलाये गये हैं.

एडीजी ने बताया कि सुरक्षा के लिए विशेष कमेटी बनी है और कमेटी के फैसले के अनुसार जेल में बंद लालू प्रसाद की सुरक्षा में लगे 15 पुलिसकर्मियों को हटाया गया है. पुलिस मुख्यालय के अनुसार राबड़ी देवी और लालू प्रसाद जेड प्लस की श्रेणी में आते हैं और दोनों एसएसजी एक्ट 2010, बिहार के तहत प्रोटेक्टिव हैं. मामला सामने आने के बाद राजद के 20 से अधिक विधायकों ने भी सुरक्षा वापस कर दी है, हालांकि पुलिस मुख्यालय के रिपोर्ट की मानें, तो कोई कटौती नहीं की गयी है. बुधवार को 20 से अधिक विधायकों ने अपने गनर लौटा दिये. राजद के प्रवक्ता एवं हरसिद्धी से विधायक राजेन्द्र कुमार राणा, नरकटिया से विधायक डा. समीन एमएलसी डा. सुबोध राय, एज्या यादव, समता देवी, शक्ति सिंह आदि ने सरकारी सुरक्षा कर्मियों को वापस कर दिया. एक -एक विधायक की सुरक्षा में तीन-तीन सुरक्षा कर्मी तैनात थे. सुरक्षा वापस करने का यह सिलसिला अभी थमा नहीं है.

यह भी पढ़ें-
बिहार में भाजपा नेताओं ने शुरू किया अनशन, उपवास पर बैठे मोदी के मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें