बिहार : तेजस्वी ने सुरक्षा को सियासत का मुद्दा बनाया : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने सुरक्षा को ही सियासत का मुद्दा बना लिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को समझ में आ गया होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किन सिद्धांतों की राजनीति करते हैं. विरोधी दल के नेता सुरक्षा को सियासत […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने सुरक्षा को ही सियासत का मुद्दा बना लिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को समझ में आ गया होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किन सिद्धांतों की राजनीति करते हैं. विरोधी दल के नेता सुरक्षा को सियासत का मुद्दा तो बनाते हैं लेकिन मुख्यमंत्री पारदर्शिता से फैसला करते हैं.
नीतीश कुमार राजनीति जनसेवा के लिए करते हैं और तेजस्वी राजनीति ग्लैमर के लिए करते हैं. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि विरोधी दल के नेता ओछी राजनीति करते रहे हैं. सुरक्षा में कटौती पर उनके परिवार ने जिस तरह विधवा विलाप किया उससे एक बात फिर से उजागर हो गयी है कि आपके परिवार के लिए राजनीति केवल सुविधा भोग का विषय वस्तुहै.
जो जनता से ज्यादा अपनी सुरक्षा, आवास, गाडी और सुविधा की चिंता करता हो, उसे कभी जनता की चिंता हो ही नहीं सकती है. उनको यह जानना चाहिए कि राज्य के अंदर सभी राजनेताओं का सुरक्षा घेरा कौन तय करता है. पुलिस महकमा अपनी नीतियों से निर्णय लेता है.