Loading election data...

बिहार : भाजपा सांसदों ने रखा उपवास, रविशंकर ने कहा, कांग्रेस जान-बूझ कर काम में डाल रही अड़ंगा

संसद ठप करने के खिलाफ भाजपा सांसदों ने रखा उपवास पटना : केंद्रीय आईटी एवं विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विकास कार्यों से परेशान कांग्रेस जान-बूझ कर काम में अड़ंगा लगा रही है. गर्दनीबाग में आयोजित पार्टी के उपवास-प्रदर्शन में उन्होंने कहा कि देश-विदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बढ़ते कद को देखते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 7:41 AM
संसद ठप करने के खिलाफ भाजपा सांसदों ने रखा उपवास
पटना : केंद्रीय आईटी एवं विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विकास कार्यों से परेशान कांग्रेस जान-बूझ कर काम में अड़ंगा लगा रही है.
गर्दनीबाग में आयोजित पार्टी के उपवास-प्रदर्शन में उन्होंने कहा कि देश-विदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बढ़ते कद को देखते हुए विपक्ष ने नकारात्मक राजनीति के तहत 23 दिनों तक संसद के मौनसून सत्र का काम ठप रखा. इसके चलते भगोड़े की संपत्ति जब्ती-नीलामी व तीन तलाक सहित कई बिल लंबित रह गये.
कांग्रेस के हंगामे की वजह से बैंकों में भ्रष्टाचार व मोसूल में भारतीयों की मौत पर भी संसद में चर्चा नहीं हो सकी. प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनसंघ के दौर से ही भाजपा को अपना राजनीतिक विरोधी नहीं दुश्मन मानती है और वैसे ही रिश्ते निभा रही है. विकास को लेकर चिंतित सरकार ने 21 हजार एससी-एसटी गांवों में अधिकारियों की पूरी टीम भेज कर योजनाओं की वास्तविक स्थिति देखने का फैसला किया है.
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि देश जैसे-जैसे विकास की ओर आगे बढ़ रहा है, कांग्रेस की बेचैनी बढ़ रही है. राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने कांग्रेस की नीतियों की वजह से बौद्धधर्म स्वीकार किया. उनको खूब प्रताड़ित किया गया. सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक चले उपवास कार्यक्रम को मंत्री रामनारायण मंडल, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, संजीव चौरसिया, नितिन नवीन आदि नेताओं ने भी संबोधित किया. इस मौके पर भाजयुमो के मीडिया प्रभारी जय प्रकाश, अनिकेत झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version