बिहार : शराब तस्करी में कार जब्त, फ्लैट भी किया सील, पांच गिरफ्तार, जानिए कैसे पकड़ा गया

सफलता. कार व फ्लैट से मिलीं शराब की 146 बोतलें, महिला व सरगना समेत पांच गिरफ्तार पटना : पटना में शराब की तस्करी करने का ट्रेंड बदला है. अब शराब तस्कर महिलाओं की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे है. यह गैंग रिहायशी इलाके या फिर बड़े-बड़े लोगों के फ्लैटों में शराब की सप्लाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 8:36 AM
सफलता. कार व फ्लैट से मिलीं शराब की 146 बोतलें, महिला व सरगना समेत पांच गिरफ्तार
पटना : पटना में शराब की तस्करी करने का ट्रेंड बदला है. अब शराब तस्कर महिलाओं की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे है. यह गैंग रिहायशी इलाके या फिर बड़े-बड़े लोगों के फ्लैटों में शराब की सप्लाई करते थे. शराब को पहुंचाने के लिए लक्जरी स्कोडा कार का इस्तेमाल के करने के साथ ही गाड़ी की अगली सीट पर सुंदर महिला को रखते थे ताकि पुलिस को शक न हो.
झारखंड से पटना शराब लाने के इस नये ट्रेंड की पटना पुलिस को उस समय जानकारी हुई जब पाटलिपुत्रा इलाके में पुलिस ने स्कोडा कार से वजीर अपार्टमेंट में शराब की खेप पहुंचाने के क्रम में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गये शराब तस्करों में बलराम कुमार (चंद्रवतीनगर, टाटा, झारखंड, वर्तमान पता अनीशाबाद कौशलनगर), राजू शर्मा (कोईनाम, कल्याणबिगहा, नालंदा), (नागेंद्र साह रामगढ़, झारखंड) व बबीता देवी (रामगढ़, झारखंड) शामिल है. पुलिस ने कार को जब्त करने के साथ ही फ्लैट को भी सील कर दिया है.
सरगना ने किया सरेंडर
खास बात यह है कि इस चारों की गिरफ्तारी गुरुवार की सुबह हुई और सरगना पिंटू सिंह ने शाम को खुद ही पाटलिपुत्र थाने में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि सरगना पिंटू सिंह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि पिंटू सिंह के खिलाफ पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले है. उन्होंने बताया कि पिंटू सिंह के खिलाफ पूर्व में दर्ज केस में अनुसंधानकर्ता ने क्या किया, इसकी समीक्षा डीएसपी कर रहे है. डीएसपी जिस तरह का रिपोर्ट देंगे, उसके अनुसार ही कार्रवाई होगी.
बलराम गाड़ी से महिला के साथ लाता था शराब
शराब लाने वाला बलराम है. यह अपनी महिला मित्र बबीता देवी के साथ स्कोडा गाड़ी से शराब लाता था और उसे पटना में ला कर पिंटू सिंह को देता था. बबीता देवी के साथ वह कई बार पटना आ कर शराब की खेप को पहुंचा चुका है. बलराम हजारीबाग और जमशेदपुर में भी कई अापराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि बबीता देवी को बलराम एक ट्रिप का 25 सौ रुपये देता था और शराब पहुंचाने पर पिंटू उसे 22 हजार रुपया देता था.
कैसे पकड़े गये
पिंटू सिंह के पूर्व के केस पर डीएसपी ने लगायी क्लास
पिछले दिनों पाटलिपुत्र इलाके में शराब की खेप बरामद हुई थी और उसमें दो-तीन लोग पकड़े गये थे. उन लोगों ने यह जानकारी दी थी कि वे लोग पिंटू सिंह के लिए काम करते है. इसके बाद उस केस में पिंटू सिंह का नाम भी सामने आया और अनुसंधान की जिम्मेवारी पाटलिपुत्र थाने के दारोगा मंजी मिश्रा को दी गयी.
इस बार भी वजीर अपार्टमेंट के पास जो शराब बरामद हुई, उसमें भी पिंटू सिंह का नाम सामने आया तो डीएसपी विधि व्यवस्था डॉ मो शिबली नोमानी का माथा ठनका और उन्होंने पुराने केस की फाइल मंगवायी. इसके बाद जब पहचान की गयी तो वहीं पिंटू सिंह निकल गया. इसके बाद डीएसपी ने दारोगा की जमकर क्लास लगायी और पूछा कि अभी तक पुराने शराब के मामले में उन्होंने क्या कार्रवाई की.

Next Article

Exit mobile version