Advertisement
बिहार :मोकामा में अज्ञात बीमारी से दो मजदूरों की गयी जान
मोकामा : प्रखंड के मोर गांव में गुरुवार को दो मजदूरों की अज्ञात बीमारी से मौत हो गयी. जबकि अन्य तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों में सनोज राम (35 वर्ष) और जुगेश्वर पासवान (45 वर्ष) शामिल हैं. सेवक राम (25 वर्ष), विक्की कुमार (25 वर्ष) और मिथिलेश पासवान (40 वर्ष) को पटना […]
मोकामा : प्रखंड के मोर गांव में गुरुवार को दो मजदूरों की अज्ञात बीमारी से मौत हो गयी. जबकि अन्य तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों में सनोज राम (35 वर्ष) और जुगेश्वर पासवान (45 वर्ष) शामिल हैं. सेवक राम (25 वर्ष), विक्की कुमार (25 वर्ष) और मिथिलेश पासवान (40 वर्ष) को पटना रेफर किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि बीमार लोगों के चेहरे पर सूजन और शरीर पीला पड़ रहा है.
वहीं तेज बुखार से भी ग्रसित हैं. पिछले माह गांव से दर्जन भर मजदूर विद्युतिकरण काम में मजदूरी के लिए ओड़िशा गये थे. पांच दिन पहले सभी मजदूर काम छोड़कर गांव वापस लौट आये. दो दिनों बाद एक के बाद एक मजदूर अज्ञात बीमारी की चपेट में आने लगे. परिजनों ने गांव में मजदूरों की बीमारी का इलाज शुरू कराया. लेकिन हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मजदूरों को पटना रेफर कर दिया.
यहां इलाज के दौरान दो मजदूरों ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद गांव में महामारी की आशंका से लोग भयभीत हैं. इस संबंध में रेफरल प्रभारी डॉ मिथिलेश ने बताया कि बीमार लोगों के लिवर व मस्तिष्क में संक्रमण के लक्षण मिले. जिसको लेकर बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया गया. अस्पताल कर्मियों की टीम प्रभावित जगह पर ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच के लिये भेजी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement