Advertisement
शबद कीर्तन से होगा पटना साहिब महोत्सव का आगाज
पटना सिटी : पटना साहिब महोत्सव का आगाज शुक्रवार को उद्घाटन के उपरांत गुरुवाणी व शबद कीर्तन से होगा. वैशाखी के मौके पर पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन द्वारा पटना साहिब महोत्सव आयोजित किया जाता है. दो दिनों तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश […]
पटना सिटी : पटना साहिब महोत्सव का आगाज शुक्रवार को उद्घाटन के उपरांत गुरुवाणी व शबद कीर्तन से होगा. वैशाखी के मौके पर पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन द्वारा पटना साहिब महोत्सव आयोजित किया जाता है.
दो दिनों तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर उप विकास आयुक्त आदित्य प्रकाश ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दरम्यान महोत्सव के लिए की गयी तैयारियों को देखा, साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. मंगल तालाब स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के मैदान में हो रहे पटना साहिब महोत्सव के बारे में उप विकास आयुक्त ने बताया कि चारों तरफ बैरिकेडिंग, मंच व डी एरिया के निर्माण कराया गया है.
इस दफा साउंड सिस्टम काफी दूर तक लगाया जायेगा. ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रोता सुन सके. चार वाच टावर से निगरानी रखने, सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां कर ली गयी है. एसडीओ ने बताया कि दो बेड का अस्थायी अस्पताल का निर्माण कराया जायेगा, साथ ही महोत्सव को लेकर दो दिनों तक लेजर शो बंद रहेगा.
महोत्सव की तैयारी पूरी, कार्यक्रम का विवरण तैयार
पटना : शुक्रवार से शुरू होने वाले पटना साहिब महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि ने गुरुवार को समीक्षा की. उन्होंने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार संध्या 07.00 बजे राजकीय उच्च विद्यालय पटना सिटी में होगा. कार्यक्रम का उद्घाटन सह मुख्य अतिथि मंत्री नंद किशोर यादव व अध्यक्षता पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार करेंगे. जिलाधिकारी ने बताया कि विशिष्ट अतिथि के रूप में रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड़, सरदार सरजिन्दर सिंह सहित कई लोग रहेंगे.
कार्यक्रम का विवरण : शुक्रवार को शाम सात बजे उद्घाटन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम. 07.30 बजे गुरुवाणी, 07.45 बजे से रंग सेतु (सूफी संगीत), 08.05 बजे रात्रि में भांगड़ा (मिट्टी दी खुशबु) एवं 08.30 बजे राशि में हंस राज हंस (पार्श्व गायक) के द्वारा संगीत की प्रस्तुति दी जायेगी.
वहीं शनिवार को शाम सात बजे में रविन्द्र जॉनी (हास्य कलाकार) के द्वारा हास्य अभिनय की प्रस्तुति दी जायेगी. साथ ही रितिका राज पार्श्व एवं ममता जोशी जैसे ख्यातिप्राप्त कलाकारों के द्वारा संगीत की प्रस्तुति दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement