Advertisement
पटना : राशन का नहीं हो रहा उठाव, दो माह से गोदाम में है अनाज
पटना : बीते दो माह से जिला के गोदामों से राशन का उठाव नहीं किया जा रहा है. बीते फरवरी और मार्च का अनाज अभी तक गोदामों में पड़ा हुआ है. बुधवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने इसकी समीक्षा कर इसके लिए गठित टास्क फोर्स के साथ बैठक की. जानकारी के बाद बताया गया कि […]
पटना : बीते दो माह से जिला के गोदामों से राशन का उठाव नहीं किया जा रहा है. बीते फरवरी और मार्च का अनाज अभी तक गोदामों में पड़ा हुआ है.
बुधवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने इसकी समीक्षा कर इसके लिए गठित टास्क फोर्स के साथ बैठक की. जानकारी के बाद बताया गया कि दानापुर, दनियावां, फतुहां, खुशरुपुर में जिलाधिकारी ने जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को निर्देश दिया कि प्रत्येक माह खाद्यान का शत प्रतिशत उठाव वितरण उसी माह सुनिश्चित किया जाये.
डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ को निदेश दिया कि उनके अनुमंडल अंतर्गत सीएमआर का उठाव गोदाम बाढ़ से माह अप्रैल, 2018 में अधिक मात्र में होगी. इसके लिए एक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी स्थिति में चावल की कालाबाजारी या रिसाइक्लिंग न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement