पटना : एनजीओ संचालिका से छह लाख की ठगी पुलिस से लगायी गुहार

पटना : दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी की रहने वाली एक एनजीओ संचालिका से छह लाख रुपये की ठगी की गयी है. महिला को एनजीओ के लिए काम दिलाने का दावा किया गया था. जिस व्यक्ति ने पैसा लिया है उसका नाम अनिल कुमार सिंह है. लेकिन वह कहां का रहने वाला है, यह जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 9:08 AM
पटना : दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी की रहने वाली एक एनजीओ संचालिका से छह लाख रुपये की ठगी की गयी है. महिला को एनजीओ के लिए काम दिलाने का दावा किया गया था. जिस व्यक्ति ने पैसा लिया है उसका नाम अनिल कुमार सिंह है. लेकिन वह कहां का रहने वाला है, यह जानकारी महिला को भी नहीं है. महिला एक निजी स्कूल में टीचर है. उसका कहना है कि वह अनिल के साथ पहले प्राइवेट बैंक में जॉब करती थी. काफी दिनों से जान-पहचान है. उस पर विश्वास करके उसने कई किश्त में करीब छह लाख रुपये दे दिये लेकिन अब वह पैसा लेकर भाग गया है.
फोन स्वीच ऑफ कर लिया है. इससे परेशान महिला ने एसएसपी कार्यालय में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दरअसल महिला ने अपने एकाउंट से अनिल के एकाउंट में 25 हजार रुपये ट्रांसफर की है, जिसका उसके पास प्रमाण है. बाकी पैसे उसने कैश दिये हैं. उसने केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार करने और पैसा रिर्टन कराने की मांग की है.
महिला ने कर्ज लेकर दिये पैसे
महिला का कहना है कि उसने कुछ लोगों से कर्ज लेकर अनिल कुमार सिंह को पैसा दी थी. अब वह लोग अपना पैसा मांग रहे हैं, वहीं कर्ज में डूबे होने के कारण महिला काफी परेशान है.

Next Article

Exit mobile version