आंबेडकर जयंती : शांति और सौहार्द को लेकर गृह मंत्रालय ने बिहार, झारखंड समेत सभी राज्यों को दिया निर्देश
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती पर अप्रिय घटना के मद्देनजर सभी आवश्यक ऐहतियाती कदम उठाने का निर्देश जारी किया है. मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में हाल की घटनाओं समेत दो और 10 अप्रैल को भारत बंद के दौरान बाबा साहेब भीमराव आंबेडर की मूर्तियों को तोड़ने और […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती पर अप्रिय घटना के मद्देनजर सभी आवश्यक ऐहतियाती कदम उठाने का निर्देश जारी किया है. मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में हाल की घटनाओं समेत दो और 10 अप्रैल को भारत बंद के दौरान बाबा साहेब भीमराव आंबेडर की मूर्तियों को तोड़ने और हिंसा की रिपोर्टों पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संज्ञान लेते हुए बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड समेत सभी राज्यों की सरकारों के लिए निर्देश जारी किया है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्य की सरकारों से कहा है कि सभी संवेदनशील स्थानों पर गश्ती तेज की जाये, ताकि जानमाल का कोई नुकसान न हो. अगर आवश्यक हो, वहां निषेधाज्ञा आदेश जारी किये जाएं. गृह मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया है कि जिला मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधीक्षकों से अपने क्षेत्राधिकार वाले इलाकों में कानून और व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं. गृह मंत्रालय ने शांति, सौहार्द सुनिश्चित करने के लिए सामुदायिक पुलिस व्यवस्था को सक्रिय करने की सलाह दी है.