विधान परिषद चुनाव : राबड़ी समेत चार प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा, लालू की पसंद माली खुर्शीद को बनाया उम्मीदवार
पटना : विधान परिषद के लिए होनेवाले चुनाव को लेकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. राबड़ी देवी के साथ उनके पुत्र तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव भी साथ थे. वहीं, राबड़ी देवी के साथ अन्य तीन प्रत्याशियों रामचंद्र पूर्वे, खुर्शीद मोहसिन […]
पटना : विधान परिषद के लिए होनेवाले चुनाव को लेकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. राबड़ी देवी के साथ उनके पुत्र तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव भी साथ थे. वहीं, राबड़ी देवी के साथ अन्य तीन प्रत्याशियों रामचंद्र पूर्वे, खुर्शीद मोहसिन और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के पुत्र संतोष मांझी ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है.
बताया जाता है कि राबड़ी देवी पहले नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन 16 अप्रैल को पर्चा दाखिल करनेवाली थी. लेकि, सोमवार को अमावस्या होने के कारण नामांकन की तारीख में बदलाव करते हुए 13 अप्रैल को ही राजद के सभी उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कर दिया. मालूम हो कि शनिवार और रविवार को विधानमंडल में कार्य दिवस नहीं होने के कारण शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया गया.
लालू प्रसाद की पसंद पर घर के माली खुर्शीद मोहसिन को बनाया गया उम्मीदवार
विधान परिषद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करनेवालों में खुर्शीद मोहसिन का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जाता है कि खुर्शीद मोहसिन राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के घर पर जैविक खेती करने के साथ माली का भी काम करते थे. लालू प्रसाद यादव की व्यक्तिगत पसंद होने के कारण उन्हें विधान परिषद भेजा जा रहा है.