बिहार : सिर्फ सेवा के लिए नीतीश कुमार ने की राजनीति : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छाशक्ति इतनी मजबूत है कि वह अपनी शर्तों पर राजनीति करते हैं. वह स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र हैं. उन्होंने राजनीति सिर्फ सेवा के लिए की है. जिनको कुर्सी से प्यार है और कुर्सी चाहिए तो सिर्फ अपने परिवार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2018 8:00 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छाशक्ति इतनी मजबूत है कि वह अपनी शर्तों पर राजनीति करते हैं. वह स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र हैं. उन्होंने राजनीति सिर्फ सेवा के लिए की है.
जिनको कुर्सी से प्यार है और कुर्सी चाहिए तो सिर्फ अपने परिवार के लिए वह चिंता करें. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को यह मालूम होना चाहिए कि महागठबंधन बना था तो उसमें नीतीश कुमार अमृत बनकर निकले थे. नीतीश कुमार का चेहरा हटा देते तो राजद का जो परिणाम 2010 में आया था उससे भी नीचे आ जाता. वह बिहार के विकास के लिए अक्सर डटे रहते हैं.
जो आदमी 24 घंटे बिहार के विकास के लिए काम करता हो, जब पूरा बिहार सोता है तब नीतीश कुमार जग कर बिहार के विकास के बारे में रणनीति बनाते रहते हैं. यह बात उन लोगो को समझ में नहीं आयेगी जो विकास से दूर दूर तक रिश्ता नहीं रखते हो. तेजस्वी प्रसाद यादव की अचानक बेचैनी बढ़ गयी है. वह बस ट्विटर पर चीं-चीं कर रहे हैं. कहीं उनको सीबीआई, ईडी,आईटी का डर तो नहीं समा गया है? अभी खुलासा होना बाकी है, अभी और भी परते खुलेगी

Next Article

Exit mobile version