36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना स्मार्ट सिटी : डाकबंगला, कारगिल चौक, गांधी मैदान और आयकर गोलंबर पर लगेंगे एस्केलेटर, चलेंगी 30 इलेक्ट्रिक बसें

100 करोड़ की लागत से लगेंगे 1000 सीसीटीवी पटना : पटना स्मार्ट सिटी के अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने कहा कि इंटिग्रेटेट कमांड कंट्रोल सेंंटर की स्थापना पुलिस भवन के पास खाली जमीन पर होगी. कंट्रोल सेंटर का यह भवन 10000 वर्ग फुट में बनेगा. पूरे पटना शहर में 100 करोड़ की लागत […]

100 करोड़ की लागत से लगेंगे 1000 सीसीटीवी
पटना : पटना स्मार्ट सिटी के अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने कहा कि इंटिग्रेटेट कमांड कंट्रोल सेंंटर की स्थापना पुलिस भवन के पास खाली जमीन पर होगी.
कंट्रोल सेंटर का यह भवन 10000 वर्ग फुट में बनेगा. पूरे पटना शहर में 100 करोड़ की लागत से 1100 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे, जिन्हें इस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जायेगा. इस परियोजना पर पांच साल के लिए कमांड कंट्रोल से 177 करोड़ रुपये व्यय होंगे. स्थायी भवन बनने तक कमांड एंड कंट्रोल का अस्थायी भवन ट्रैफिक एसपी के कार्यालय के दो फ्लोर पर कार्यरत रहेगा.
चार प्रमुख जगहों पर लगेंगे एस्केलेटर: आयुक्त ने कहा कि पटना शहर के चार प्रमुख जगहों यथा डाकबंगला चौराहा, कारगिल चौक, सेंट जेवियर स्कूल गांधी मैदान तथा आयकर गोलंबर पर फुट ओवर ब्रिज के साथ लोगों के चढ़ने-उतरने के लिए एस्केलेटर लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि पटना नगर निगम के विभिन्न वार्डों में ई-टॉयलेट लगाया जा रहा है.
इसके अलावे विभिन्न वार्डों में पब्लिक टॉयलेट बायोडाइजेस्टर के साथ लगाया जायेगा. काॅन्क्लेव में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगना, गुजरात, उत्तरप्रदेश, झारखंड, जालंधर, अमृतसर, रायपुर, आगरा, मोरादाबाद, सोलापुर एवं दुर्गापुर से आये प्रमुख वक्ता शामिल हुए. इनमें कई शहरों के मेयर व अधिकारी भी शामिल रहे. उन्होंने सम्मेलन में स्मार्ट सिटी के लिए स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन, बिल्डिंग सेफ्टी एंड सिक्यूरिटी तथा इनोवेटिव सॉल्यूशंस पर अनुभव साझा किये.
चलेंगी 30 इलेक्ट्रिक बसें
शुक्रवार को होटल मौर्या मेें आयोजित स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव में उन्होंने कहा कि पटना शहर में 30 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
इलेक्ट्रिक बस की खरीद में 60 प्रतिशत की राशि भारत सरकार देगी, जबकि 40 प्रतिशत की राशि स्मार्ट सिटी फंड से दिया जायेगा. इसके लिए 20 करोड़ की राशि स्मार्ट सिटी फंड से दी जायेगी.
स्मार्ट सिटी में फुटपाथ
आईटी आधारित ट्रैफिक व बच्चों के खेलने का हो मैदान : मोदी
काॅन्क्लेव का उद्घाटन करते हुए उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विकास के लिए शहरीकरण जरूरी है. तमिलनाडु में 48 प्रतिशत जबकि केरल में 40 प्रतिशत से अधिक शहरीकरण हुआ है. पटना में महज 11 प्रतिशत है. 2011 में देश का शहरीकरण 31.06 प्रतिशत था, जो 2030 तक 40.76 प्रतिशत होने का अनुमान है. श्री मोदी ने कहा कि स्मार्ट सिटी में बच्चों के खेलने के लिए खेल का मैदान, पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ, साइकिल ट्रैक, इलेक्ट्रॉनिक व बायो मेडिकल कचरा प्रबंधन और आईटी आधारित समन्वित यातायात प्रबंधन होना चाहिए.
4 शहरों पर 5 साल में खर्च होंगे 1000-1000 करोड़
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने के लिए बिहार के चयनित चार शहरों पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और बिहार शरीफ में अगले 5 साल में एक-एक हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. नमामि गंगे परियोजना के तहत पटना में सीवरेज लाइन और ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना पर केंद्र सरकार तीन हजार करोड़ खर्च कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें