पटना : पीयू को कराया बंद, तोड़ा गेट

पटना : पटना यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में शुक्रवार को पीयू बंद कराया गया. छात्र हड़ताल पर भी बैठे. इस दौरान कुछ आक्रोशित छात्रों ने पीयू गेट को भी तोड़ दिया. कर्मचारियों और शिक्षकों को बाहर निकाल कर विभिन्न छात्र संगठनों के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. एआईएसएफ, आईसा, जन अधिकार छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2018 9:30 AM
पटना : पटना यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में शुक्रवार को पीयू बंद कराया गया. छात्र हड़ताल पर भी बैठे. इस दौरान कुछ आक्रोशित छात्रों ने पीयू गेट को भी तोड़ दिया. कर्मचारियों और शिक्षकों को बाहर निकाल कर विभिन्न छात्र संगठनों के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. एआईएसएफ, आईसा, जन अधिकार छात्र परिषद, छात्र जदयू, एनएसयूआई, छात्र रांकपा, एसएफआई, एआईडीएसओ, पीडीएसएफ, दिशा द्वारा बुलायी गयी राज्यव्यापी छात्र हड़ताल का विभिन्न विवि में भी गहरा असर रहा.
प्रदर्शनकारी छात्रों ने परीक्षाओं को बंद से बाहर रखा था. आक्रोशित छात्रों ने पीयू मुख्यालय गेट पर लगी जंजीर को तोड़ दिया. प्रदर्शनकारी छात्र लॉ कॉलेज से जूलूस की शक्ल में बाहर निकाले. यह जुलूस सायंस कॉलेज, पटना कॉलेज, दरभंगा हाउस, वाणिज्य महाविद्यालय में चल रहे कक्षाओं को बंद कराया. पीयू गेट पर हंगामा कर रहे सदस्यों ने बर्बर लाठीचार्ज, सेना के अफसरों को कुलसचिव बनाने, रिक्त स्थानों पर शिक्षकों और कर्मियों को बहाल करने के साथ विभिन्न मांगों को लेकर हंगामा भी किया.

Next Article

Exit mobile version