पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर ट्वीट कर कहा है कि बाबा साहब आपको कोटि-कोटि नमन. लालू ने लिखा है कि आपके विचारों के हथियारों से लैस बहुजन समाज का यह कारवां अब सत्ता और संसाधन में गैर बराबरी खत्म करने की निर्णायक लड़ाई को तैयार हैं. उसके बाद लिखा है. जय भीम, जय मंडल, जय बहुजन और जय हिंद.
बाबा साहब! आपको कोटि-कोटि नमन। आपके विचारों के हथियारों से लैस बहुजन समाज का ये कारवाँ अब सत्ता और संसाधन में ग़ैर बराबरी ख़त्म करने की निर्णायक लड़ाई को तैयार है। जय भीम, जय मंडल, जय बहुजन, जय हिंद। #AmbedkarJayanti
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 14, 2018
अंबेडकर जयंती के मौके पर राजधानी पटना में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि अंबेडकर हमारे नेता रहे हैं. उन्होंने समाज और महिलाओं को बढ़ाने में योगदान दिया. अंबेडकर ने संविधान निर्माण के साथ-साथ देश निर्माण के काम किये हैं.
वहीं दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान कौकब कादरी और सदानंद सिंह ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन्होंने अंबेडकर के लिए कुछ नहीं किया वो उनका नाम जप रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
धरती पर किसी में इतनी ताकत नहीं कि आरक्षण को खत्म कर दे : नीतीश