पांच जून को हल्ला बोल दरवाजा खोल सम्मेलन

पटना : रालाेसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सबको बराबरी का हक दिलाने के लिए रालोसपा लड़ाई लड़ेगी. न्यायपालिका में दलितों, शोषितों, गरीब सवर्णों को हक दिलाने के लिए हल्ला बोल-दरवाजा खोल अभियान चलेगा. पांच जून को पटना में इस मुद्दे पर सम्मेलन होगा. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2018 4:17 AM

पटना : रालाेसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सबको बराबरी का हक दिलाने के लिए रालोसपा लड़ाई लड़ेगी. न्यायपालिका में दलितों, शोषितों, गरीब सवर्णों को हक दिलाने के लिए हल्ला बोल-दरवाजा खोल अभियान चलेगा. पांच जून को पटना में इस मुद्दे पर सम्मेलन होगा. इसके बाद अभियान से आम लोगों को जोड़ा जायेगा.

रालोसपा दलित प्रकोष्ठ की ओर से बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की जयंती पर विद्यापति भवन में आयोजित सम्मेलन में केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को राजनीति के साथ रचनात्मक काम पर भी ध्यान देना चाहिए. रालोसपा का शिक्षा सुधार कार्यक्रम को सभी लोग सराह रहे हैं.
यह कार्यक्रम निरंतर चलेगा. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर ने जो व्यवस्था चलायी उसके आधार पर काम होता तो ऐसी नौबत नहीं आती. जिन लोगों को बराबरी का हक नहीं मिला उन लोगों के लिए ही संविधान में विशेष अवसर दिया गया. हिंदुस्तान का पवित्र ग्रंथ संविधान है. सम्मेलन की अध्यक्षता दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष फेकू राम ने की. ं

Next Article

Exit mobile version