नेपाल विदेश मंत्रालय की स्वीकृति के इंतजार में नहीं शुरू हो पा रही बोधगया-पटना-काठमांडू बस सेवा

पटना : नेपाल विदेश मंत्रालय की स्वीकृति के इंतजार में पटना काठमांडू बस सेवा नहीं शुरू हो पा रही है. परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि बस सेवा दो देशों के बीच शुरू होने जा रही है, इसलिए दोनों देशों के विदेश मंत्रालय की अनुमति जरूरी है. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2018 4:27 AM

पटना : नेपाल विदेश मंत्रालय की स्वीकृति के इंतजार में पटना काठमांडू बस सेवा नहीं शुरू हो पा रही है. परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि बस सेवा दो देशों के बीच शुरू होने जा रही है, इसलिए दोनों देशों के विदेश मंत्रालय की अनुमति जरूरी है. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने तो सेवा को हरी झंडी दे दी है लेकिन नेपाल सरकार के काउंटर हस्ताक्षर के लिए मामला वहां के विदेश मंत्रालय के पास लंबित है. विदेश मंत्रालय के हस्ताक्षर के साथ ही यह सेवा शुरू कर दी जायेगी. हालांकि वर्तमान स्थिति को देख कर यह नहीं लगता कि अप्रैल में यह सेवा शुरू हो पाएगी. अगले माह ही इसके शुरू होने की अब संभावना है.

दो बसें चलेंगी, दो रहेंगी रिजर्व में
बोधगया-पटना-काठमांडू बस सेवा के लिए चार बसों को परमिट दिया गया है, जिनमें एक बस बोधगया से वाया पटना काठमांडू जायेंगी जबकि एक बस काठमांडू से पटना होते हुए बोधगया आयेगी. एक-एक बस बोधगया और काठमांडू मेंं रिजर्व(स्टैंड बाइ मोड) में रहेंगी ताकि किसी वजह से बस के वापस आने में देरी होने से सेवा विलंबित और बाधित नहीं हो और समय पर उनका प्रस्थान हो सके. बस सेवा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में चलायी जा रही है. इसमें शामिल चारों बस एसी टू बाई टू होगी ओर इसमें 40 लोग एक बार
में यात्रा कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version