बाइक के धक्के से वृद्ध की मौत
नौबतपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर भेलूरा में शुक्रवार की रात बाइक के धक्के से 63 वर्षीय सकलदेव यादव उर्फ सकलु यादव (पिता स्व रामलखन यादव) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि वे अपने घर से खाना खाकर दुकान पर जा रहे थे कि अजवां की ओर से तेजी से आ रही […]
नौबतपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर भेलूरा में शुक्रवार की रात बाइक के धक्के से 63 वर्षीय सकलदेव यादव उर्फ सकलु यादव (पिता स्व रामलखन यादव) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि वे अपने घर से खाना खाकर दुकान पर जा रहे थे कि अजवां की ओर से तेजी से आ रही अज्ञात बाइक धक्का मार कर भाग निकला. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.