फुलवारीशरीफ : अपराधियों ने बुला कर घर के पचास मीटर दूरी पर ही चिकेन कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी. रविवार की सुबह नया टोला के अल मीजान नगर के मैदान से युवक की लाश मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी. युवक के सिर में गोली मारी गयी थी. मृतक की पहचान नोहसा मोड़ पर चिकेन की दुकान चलाने वाले मो अफरोज उर्फ टाइगर (24 वर्ष ) के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस हत्या के पीछे बहुत करीबी दोस्तों के हाथ की आशंका जता रही है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Advertisement
चिकेन कारोबारी को घर से बुला कर गोली मारी, मौत
फुलवारीशरीफ : अपराधियों ने बुला कर घर के पचास मीटर दूरी पर ही चिकेन कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी. रविवार की सुबह नया टोला के अल मीजान नगर के मैदान से युवक की लाश मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी. युवक के सिर में गोली मारी गयी थी. मृतक […]
मृतक के पिता मो हारुन ने बताया कि नोहसा मोड़ पर उनका बेटा अफरोज उर्फ टाइगर चिकेन की दुकान चलाता था. रोजाना की तरह फिरोज रात में खाना खाकर अपने घर में ही था, तभी किसी ने कॉल कर उसे बाहर बुलाया. परिवार बड़ा होने के चलते फिरोज बगल के किराये पर एक रूम ले रखा था. वह रोजाना खाना खाकर सोने के लिए किराये के रूम में चला जाता था. पिता ने बताया कि उन्होंने समझा कि फिरोज अपने रूम में सोने चला गया है.
मृतक की बहन रेहाना ने बताया कि उसके भाई अफरोज का एक सप्ताह पहले दोस्तों से लड़ाई-झगड़ा भी हुआ था. मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. फिरोज पहले बेंगलुरु में मुर्गा की दुकान में काम करता था. आरोप है कि मुर्गा दुकान के मनैजर की हत्या करने के बाद वह पटना चला आया था. उस हत्याकांड में वह जेल भी जा चुका था. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रख कर जांच कर रही है.
पुलिस ने मृतक का एयर फोन और कपड़ा बरामद किया है. पुलिस मृतक का मोबाइल बरामद नहीं कर सकी है. पुलिस मृतक के मोबाइल का सीडीआर खंगाल रही है. कौन रात में मोबाइल से फोन कर उसे बाहर बुलाया था. डीएसपी रमाकांत प्रसाद ने बताया कि हत्यारों की निशानदेही हो गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, थानेदार अजीत कुमार ने बताया कि हत्या के पीछे मृतक के करीबी दोस्तों का ही हाथ प्रतीत होता है. जिस जगह से शव बरामद
किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement