बिना अाधार कार्ड भी ईपीएफओ के पेंशनधारक पा सकेंगे पेंशन
पटना : आधार नहीं रहने अथवा आधार फिंगर प्रिंट हल्का होने अथवा रेटिना से भी जीवन प्रमाणन का सत्यापन नहीं होने के कारण पेंशनरों को पेंशन भुगतान में कठिनाई को ध्यान में रखते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने पेंशनधारकों के लिए महत्वपूर्ण संशोधन किये हैं, ताकि उनको पेंशन पाने में किसी तरह की […]
पटना : आधार नहीं रहने अथवा आधार फिंगर प्रिंट हल्का होने अथवा रेटिना से भी जीवन प्रमाणन का सत्यापन नहीं होने के कारण पेंशनरों को पेंशन भुगतान में कठिनाई को ध्यान में रखते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने पेंशनधारकों के लिए महत्वपूर्ण संशोधन किये हैं, ताकि उनको पेंशन पाने में किसी तरह की असुविधा न हो. संगठन द्वारा इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय आयुक्त ने बताया कि यह सुविधा उन पेंशनरों के लिए है,
जिनका फिंगर प्रिंट किसी कारणवश असफल हो जाता है. उनके लिए फिंगर प्रिंट स्कैनर के साथ-साथ आईरिस स्कैनर की सुविधा भी बैंक को उपलब्ध कराना है. उन्होंने बताया कि जहां फिंगर प्रिंट, आईरिस सत्यापन किसी कारणवश संभव नहीं है तो कारण स्पष्ट करते हुए कागजी जीवन प्रमाण पत्र, मूल आधार कार्ड अथवा ई आधार द्वारा भौतिक सत्यापन करते हुए पेंशन का भुगतान बैंक द्वारा किया जा सकता है. क्यू आर कोड स्कैनर जो ऑफलाइन भी काम करता है. इससे ई-आधार में अंकित फोटो एवं विवरण का सत्यापन हो सकता है.