खुले आसमान के नीचे पड़ा है किसानों का धान
फुलवारीशरीफ: एक तरफ सरकार सुखाड़ और कम अनाज का रोना रोती है , वहीं विभाग के आदेश के इंतजार में सैकड़ों क्विंटल अनाज प्रखंड के गोदाम के बाहर खुले में सड़ने को छोड़ दिया गया है . यह अनाज रामपुरफरीदपुर पैक्स काबताया जाता है. जानकारी के अनुसार इस वर्ष अनाज का भंडार 15 अप्रैल तक […]
फुलवारीशरीफ: एक तरफ सरकार सुखाड़ और कम अनाज का रोना रोती है , वहीं विभाग के आदेश के इंतजार में सैकड़ों क्विंटल अनाज प्रखंड के गोदाम के बाहर खुले में सड़ने को छोड़ दिया गया है .
यह अनाज रामपुरफरीदपुर पैक्स काबताया जाता है. जानकारी के अनुसार इस वर्ष अनाज का भंडार 15 अप्रैल तक पूरा कर लेना था . 15 अप्रैल तक भंडार पूरा करने के बाद रामपुरफरीदपुर पैक्स का अनाज (धान) अभी कुछ दिन पहले प्रखंड स्थित भंडार में लाया गया था. अनाज स्टॉक की तारीख पूरा होते ही विभाग ने इसे लेने से इनकार कर दिया .
अनाज वापस ले जाने का आदेश
इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी नम्रता कुमारी ने बताया कि संबंधित पैक्स को अनाज वापस ले जाने को कहा गया है , लेकिन वह लोग अब तक अपना अनाज वापस नहीं ले गये हैं. अनाज बर्बाद होने की जिम्मेदारी किस पर होगी पूछे जाने पर बीडीओ ने बताया कि वे पैक्स के लोगों को पहले ही कह चुकी हैं कि यहां भंडार पूरा हो चुका है, फिर भी अनाज नहीं हटाया गया है . बीडीओ ने बताया कि अगर पैक्स के लोग गलती करते हैं और अनाज की बरबादी होती है , तो जवाबदेही पैक्स अध्यक्ष पर होगी और उन पर कार्रवाई भी होगी .
इधर , जदयू सेवादल प्रकोष्ठ पटना महानगर अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने बताया कि सरकार के साथ-साथ जिलाधिकारी ने भी अनाज बांटने की जिम्मेदारी पैक्स अध्यक्ष को सौंपी है . इसमें अगर किसी तरह की लापरवाही होती है , तो इसकी जवाबदेही पैक्स अध्यक्ष पर होगी . इसके लिए उन्हें सजा मिलनी चाहिए.