पटना: केंद्रीय कानून मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद केपटनास्थित एक महंगे होटल में दलितमहिलाअों के साथ शनिवार को लंच पर बवाल मच गया. दरअसल, डॉ. बीआर आंबेडकर की 127वीं जयंती के मौके पर 14 अप्रैल को केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा इस लंच का आयोजन किया गया था. वहीं रविशंकर प्रसाद ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मैं दलितों के लिए पटना के होटल में आयोजित भोज का आयोजक था.
Union Law Minister Ravi Shankar Prasad had lunch with Dalit women at Hotel Maurya in Patna yesterday pic.twitter.com/82h8SZml9z
— ANI (@ANI) April 15, 2018
रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमारे एससी/एसटी बहन-बेटियों को भी अच्छे होटल में खाना खाने का पूरा अधिकार है. उन्होंनेअपने एक अन्य ट्वीट में कहा, दलितों के वोट के लिए उनका उपयोग करने वाले लोगों को उनके अच्छे होटल में खाने से परेशानी हो रही है. दलित महिलाओं को आइटी ट्रेनिंग देकर मोदी सरकार ने उनको सशक्त करने का काम किया है. देश के छह करोड़ गरीबों को सरकार ने डिजिटली साक्षर किया है. वोट के लिए दलितों का उपयोग करने वालों के लिए सशक्तिकरण का यह ईमानदार प्रयास असहज स्थिति पैदा कर रहा है.
पूरे बिहार से आयी डिजिटल साक्षर SC/ST बहनों और बेटियों को अम्बेडकर जयंती के दिन पटना में सम्मानित किया और उनके साथ भोजन किया। क्या ऐसी ग़रीब SC/ST बहनों को मेरे साथ बड़े होटल में भोजन करने का अधिकार नहीं है?
ये मेरा सौभाग्य है कि मैंने उनका सत्कार किया और उनके साथ भोजन किया। https://t.co/MVevUA322w— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) April 15, 2018
यह मामला उस समय चर्चा में आया था जब बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा था, पटना के चीना कोठी दलित टोला में गरीब दलितों के यहां खाना ठुकराने के बाद पांच सितारा होटल पहुंच छोले-भटूरे खाकर आंबेडकर जयंती पर दलित सशक्तिकरण करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद.
पटना के ‘चीना कोठी दलित टोला’ में गरीब दलितों के यहाँ खाना ठुकराने के बाद पाँच सितारा होटल पहुँच छोले-भटूरे खाकर अंबेडकर जयंती पर दलित सशक्तिकरण करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद। pic.twitter.com/cUMRnfeTDZ
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 15, 2018
उल्लेखनीय है कि शनिवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बिहार सरकार के मंत्री नंद किशोर यादव और पार्टी के विधायक संजीव चौरसिया तथा नितिन नवीन के साथ चीना कोठी के दलित बस्ती में एक लकड़ी के पुल की नींव रखी. इसके बाद उन्होंने आंबेडकर की तस्वीर पर माला चढ़ाई. फिर रविशंकर प्रसाद आइटी डिपार्टमेंट द्वारा कियेगये एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वहां से रवाना हो गये. वहीं, नंदकिशोर यादव और दोनों विधायकों ने वहीं विद्यापति भवन में दलितों खाना खाया. जबकि, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बाद में अपने होटल पहुंच कर दलितों के साथ भोजन किया.