पटना : ‘मांझी करना चाहते थे दलितों का विकास’
पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा एससी-एसटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल वैश्यंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दलित समाज को एक नयी दिशा देने का काम किया. वे बाबा साहब के पदचिह्नों पर चलते हुए दलित समाज के विकास के लिए काम करना चाहे तो उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने का […]
पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा एससी-एसटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल वैश्यंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दलित समाज को एक नयी दिशा देने का काम किया. वे बाबा साहब के पदचिह्नों पर चलते हुए दलित समाज के विकास के लिए काम करना चाहे तो उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने का राजनीतिक खेल खेला गया. इसका बड़ा कारण यह था कि वे दलित समुदाय के लिए काम करना शुरू किया.
जब वे स्थापित हो जाते तो आने वाले समय में उसको हटाने की ताकत किसी को नहीं होती. राजनीति यहां हो रही थी कि दलितों के नेता के रूप में मांझी को स्थापित नहीं होने दिया जाये. उन्होंने कहा कि राज्य में अगर दलितों का कोई शुभचिंतक है तो उसका एकमात्र नाम जीतन राम मांझी है, जिसके हाथों दलितों का विकास निश्चित होगा.