पटना कॉलेज में छात्रों द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह आज
पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ में निर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह कल मंगलवार को पटना कॉलेज में आयोजित किया जायेगा. पिछले दिनों विवि द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ से वंचित निर्वाचित प्रतिनिधियों के अतिरिक्त शपथ ले चुके जनवादी प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा. शपथ ग्रहण समारोह में छात्र, शिक्षक, कर्मियों […]
पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ में निर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह कल मंगलवार को पटना कॉलेज में आयोजित किया जायेगा. पिछले दिनों विवि द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ से वंचित निर्वाचित प्रतिनिधियों के अतिरिक्त शपथ ले चुके जनवादी प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा. शपथ ग्रहण समारोह में छात्र, शिक्षक, कर्मियों के अतिरिक्त विश्वविद्यालय अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया जायेगा. 2014 में आयोजित जनमत संग्रह के बाद छात्रों द्वारा आयोजित बड़ी कार्रवाई होगी.
जनमत संग्रह कराने के बाद उस समय छात्रों ने अपनी मांगों एवं छात्रों के जनमत से विश्वविद्यालय प्रशासन एवं सरकार को अवगत कराया था. कल के शपथ ग्रहण समारोह के माध्यम से पटना विश्वविद्यालय में लोकतंत्र को कलंकित करने वालों के खिलाफ लोकतांत्रिक ढंग से छात्र संघ के संचालन की रूप रेखा भी खींची जायेगी.
छात्र संघ के निर्वाचित प्रतिनिधियों के सम्मान के लिए भी कल का शपथ ग्रहण समारोह कई मायने में महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक होगा. इस समारोह में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह की तुलना में काफी बड़ी तादात में लोग शिरकत करेंगे. आज इस समारोह की तैयारी को लेकर छात्रों ने पटना कॉलेज परिसर में बैठक भी आयोजित की.