तीन मई को मुख्यमंत्री करेंगे वाहन प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में चालकों को प्रशिक्षण देनेवाला एक मात्र सरकारी संस्थान औरगांबाद में चालक शिक्षण सह शोध संस्थान (आईडीटीआर) का तीन मई को उद्घाटन करेंगे. साथ ही बोधगया से काठमांडू के लिए बस सेवा को हरी झंडी दिखायेंगे. परिवहन विभाग की अन्य योजनाओं का भी उनके द्वारा उद्घाटन होना है. गांधी […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में चालकों को प्रशिक्षण देनेवाला एक मात्र सरकारी संस्थान औरगांबाद में चालक शिक्षण सह शोध संस्थान (आईडीटीआर) का तीन मई को उद्घाटन करेंगे. साथ ही बोधगया से काठमांडू के लिए बस सेवा को हरी झंडी दिखायेंगे.
परिवहन विभाग की अन्य योजनाओं का भी उनके द्वारा उद्घाटन होना है. गांधी मैदान के समीप सम्राट अशोक कंवेंश्न सेंटर के ज्ञान भवन में उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न होगा. परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने बताया कि औरगांबाद में चालक शिक्षण सह शोध संस्थान (आईडीटीआर) सहित बोधगया से काठमांडू बस सेवा शुरू करने का उद्घाटन होगा.
इसके साथ ही मोबाइल एप सहित अन्य योजनाएं भी शुरू होगी. औरगांबाद में चालक शिक्षण सह शोध संस्थान का उद्घाटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वाहन चलाने का प्रशिक्षण लेने के लिए लोग आवेदन कर पायेंगे. वाहन चलाने का प्रशिक्षण देने का काम मारुति सुजूकी इंजीनियरिंग लिमिटेड करेगी. इसके लिए लाइसेंस मिलने के साथ फीस का निर्धारण भी हो गया है. संस्थान में एक साथ 240 लोगों के प्रशिक्षण लेने की व्यवस्था होगी.
बोधगया से काठमांडू बस सेवा होगी शुरू : बोधगया से काठमांडू के लिए बस सेवा शुरू होने की संभावना है. इसके साथ ही जनकपुर के लिए भी बस सेवा शुरू होगी. दोनों जगह के लिए परमिट जारी हो चुका है. भारत व नेपाल के विदेश मंत्रालय से इस मुद्दे पर सहमति हो चुकी है. केवल पत्र का इंतजार हो रहा है.